25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम करेंगे छात्रों को नि:शुल्क बस पास देने का फैसला : शिक्षा मंत्री

परिवहन विभाग तथा वित्त विभाग के साथ भी इस मामले को लेकर विचार-विमर्श किया गया है

2 min read
Google source verification
karnataka government

सीएम करेंगे छात्रों को नि:शुल्क बस पास देने का फैसला : शिक्षा मंत्री

बेंगलूरु. विद्यार्थियों को नि:शुल्क बस पास के मामले में मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी अंतिम फैसला करेंगे। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री एन.महेश ने यह बात कही। उन्होंने यहां शनिवार को बताया कि सार्वजनिक सिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क बस पास का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है। परिवहन विभाग तथा वित्त विभाग के साथ भी इस मामले को लेकर विचार-विमर्श किया गया है।

इस मामले में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का ही फैसला अंतिम होगा। विपक्ष की ओर से गठबंधन सरकार टेक ऑफ नहीं होने के आरोप को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह आरोप झूठा है। जिला स्तर पर भी अब प्रशासनिक अधिकारी राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य कर रहें है। इससे विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने कहा कि कोडग़ु जिले के बाढ़ प्रभावितों को केंद्र सरकार से अपेक्षित स्तर पर मदद नहीं मिल रही है। केंद्र सरकार को कोडग़ु जिले के साथ न्याय करना चाहिए।

कोडग़ु जिले में भी प्राथमिक आकलन के अनुसार 3 हजार करोड़ से अधिक नुकसान हुआ है। प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षकों का एक दिन का 45 करोड़ रुपए का वेतन कोडग़ु जिले के बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए यह राशि सौंपी गई है। इस राशि में से 4 करोड़ रुपए जिले में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सरकारी स्कूलों की मरम्मत के लिए खर्च किए जाएंगे।

अकबर कल करेंगे चीन अध्ययन केंद्र का उद्घाटन
मणिपाल. विदेश राज्य मंत्री एम. जे. अकबर सोमवार के मणिपाल विश्वविद्यालय में चीन अध्ययन केंद्र का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद वे बीसवीं सदी में भारत की विदेश नीति विषय पर व्याख्यान देंगे। भूगर्भीय और अंतरराट्रीय संबंध विभाग के प्रमुख प्रो. डॉ. अरविंद ने कहा, भू-राजनीति व इसकी गतिशीलता के संदर्भ में यह केंद्र प्रासंगिक है। चीन पर कई ऐसे विशेषज्ञों की जरूरत है जो उनके मनोवैज्ञानि इरादों, मैलिक लक्ष्यों और व्यवहारिक पैटर्न को समझ सकें। समग्र ज्ञान के साथ युवा विशेषज्ञों की मंडली तैयार करना केंद्र का लक्ष्य है।