
एनइइटी मॉप अप काउंसलिंग राउंड: रिक्त सीटें लौटाने का नियम
बेंगलूरु. राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनइइटी) के अंतर्गत प्रदेश के एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केइए) की ओर से आयोजित मॉप अप काउंसलिंग राउंड के बाद 471 सीटें खाली रह गईं। ये सीटें प्रबंधन व एनआरआइ कोटे की हैं और इनके लिए सालाना पाठ्यक्रम शुल्क 25 से 40 लाख रुपए तक है।
जानकारी के अनुसार इन संभी सीटों को संबंधित कॉलेजों को लौटाने का नियम है। कॉलेज इन सीटों पर मनमाने तरीके से शुल्क वसूल सकते हैं। कई विद्यार्थियों व अभिभावकों ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि कॉलेजों को न लौटा कर इन रिक्त सीटों को सरकारी कोटे में तब्दील करना चाहिए। कॉलेजों को सीटे लौटाना विद्यार्थियों के साथ अन्याय है। हालांकि केइए के अधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार ही सीटे लौटाई जा रही हैं।
एक सीट पर 10 उम्मीदवार
केइए की कार्यकारी निदेशक विनोत प्रिया ने भी बताया कि 471 सीटों पर दाखिला नहीं हुआ। नियमानुसार जिन विद्यार्थियों को सीटे नहीं मिली उनकी मेरिट सूची के साथ संबंधित कॉलेजों को सीटे लौटाई जाती हैं। मेरिट के अनुसार एक सीट के लिए 10 उम्मीदवारों के नामों की सूची भेजी जाती है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक पूर्व निदेशक ने बताया कि रिक्त सीटों को सरकारी कोटे में बदलना संभव नहीं है।कर्नाटक के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों के बीच एक सहमति समझौता है।
जिसके अनुसार निजी कॉलेज 75 फीसदी सीट रियायती दर पर सरकार को देते हैं।जबकि शेष 25 फीसदी सीटों पर ही कॉलेज मुनाफा कमाते हैं। कर्नाटक प्रोफेशनल कॉलेज फाउंडेशन के अध्यक्ष एम. आर.जयराम ने बताया कि प्रबंधन कोटे की सीटों पर बाद में भी दाखिला नहीं होता है तो कॉलेज पाठ्यक्रम शुल्क घटाने पर मजबूर हो जाएंगे।
आरजीयूएचएस की परीक्षाएं स्थगित
बेंगलूरु. राजीव गांधी स्वास्थ विज्ञान विश्वविद्यालय (आरजीयूएचएस) ने आयुर्वेद, फिजियोथैरेपी व संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान विषय की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। परीक्षा का आयोजन अब 29 से 11 सितंबर तक होगा। आरजीयूएचएस के कुलपति डॉ. एस. सच्चिदानंद ने बताया, केरल व कोडुगू में बाढ़ के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा। कॉलेजों ने परीक्षा स्थगित करने की अपील की थी।
डेंटल मॉप अप काउंसलिंग राउंड कल
बेंगलूरु. राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनइइटी) के अंतर्गत प्रदेश के डेंटल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केइए) सोमवार को मॉप अप काउंसलिंग राउंड का आयोजन करेगा। विभिन्न वर्गों के अंतर्गत 1679 सीटें उपलब्ध हैं।
Published on:
26 Aug 2018 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
