
कोविड-19 से भयभीत होने की जरूरत नहीं: मुख्यमंत्री
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री येडियूरप्पा ने कहा कि कर्नाटक में दूसरे राज्यों की तुलना में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या अत्यंत कम है। लिहाजा जन सामान्य व सरकारी कर्मचारियों को महामारी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या दूसरे राज्यों से काफी कम है। लिहाजा राज्य के किसी भी संक्रमित नागरिक या सरकारी कर्मचारी को धैर्य खोने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार सदैव उनके साथ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मियों का अपने जीवन को संकट में डालकर कोरोना वारियर्स के तौर पर सबसे आगे खड़े होकर काम करना अत्यंत प्रशंनीय है। पुलिस कर्मियों के परीक्षण के लिए पृथक कोविड परीक्षण केन्द्र शुरू किया जा रहा है। संक्रमित पुलिस कर्मियों का अति उत्तम तरीके से इलाज करवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने से हताश होकर आत्महत्या करने वाले केएसआरपी की चौथी बटालियन के सिपाही के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को आतंकित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार उनके साथ है। उन्हें किसी हाल में धैर्य का दामन नहीं छोडऩा चाहिए।
Published on:
24 Jun 2020 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
