
अनर्गल बयानबाजी से सीएम खफा पार्टी के विधायकों को दी चेतावनी
बेंगलूरु. नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) को लेकर हाल में भाजपा विधायक पीएम रेणुकाचार्य, सोमशेखर रेड्डी आदि की अजीबोगरीब बयानबाजी से नाराज मुख्यमंत्री बीएस यडियूरप्पा ने पार्टी के नेताओं, विधायकों तथा कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार का गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार ऐसे बयानजारी करनेवालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि सीएए को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। ऐसी संवेदनशील स्थिति में इस कानून को लेकर सटीक जानकारी जन-जन तक पहुंचाना पार्टी का दायित्व है। लेकिन, पार्टी के कई विधायकों ने हाल में ऐसे बयान दिए हैं जिसके कारण सरकार तथा पार्टी को शर्मसार होना पड़ रहा है। ऐसे बयानों के कारण माहौल बिगड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने पार्टी के विधायकों को चेताया है कि वे (विधायक) उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करते हंै। इस बात को ध्यान में रखते हुए किसी समुदाय विशेष को निशाना बनाकर भड़काऊ बयान देना तार्किक नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से समाज में अशांति का माहौल पैदा होता है। हाल में एक विधायक ने तो एक समुदाय विशेष को सरकारी सुविधाओं से वंचित रखने की चेतावनी दी डाली है। ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों के आधार पर विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकता है। इसलिए ऐसे अनर्गल बयानों का समर्थन करना सरकार तथा पार्टी के लिए संभव नहीं है।
Published on:
27 Jan 2020 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
