
तटरक्षक बल को मिला 16वां एएलएच हेलीकॉप्टर, समुद्री सीमा को मजबूत बनाने में मिलेगी मदद
बेंगलूरु. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने भारतीय तटरक्षक बल को 16 वां एएलएच मार्क-3 (समुद्री) हेलीकॉप्टर सौंप दिया। यहां मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में तटरक्षक बल के निदेशक वीएस पठानिया को 16वां एएलएच सौंपा गया। भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्री निगरानी, खोज एवं बचाव, चिकित्सा निकासी, रसद सहायता पहुंचाने आदि के लिए खरीदा है।
तटरक्षक बल ने इन 16 हेलीकॉप्टरों के लिए मार्च 2017 में एचएएल के साथ करार किया था। पांच साल की अवधि में एचएएल ने सभी हेलीकॉप्टरों का उत्पादन कर सौंप दिया। इस अवसर पर पठानिया ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कोरोना काल के बावजूद एचएएल ने सभी हेलीकॉप्टरों को समय पर सौंप दिया। उन्हें 9 और हेलिकॉप्टरों के लिए आशय पत्र जारी कर खुशी हो रही है। इन हेलीकॉप्टरों से देश की समुद्री सीमा मजबूत और सुरक्षित होगी।
सभी हेलीकॉप्टरों के रखरखाव भी करेगा एचएएल
एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सी.बी. अनंतकृष्णन ने कहा कि इन हेलीकॉप्टरों के लिए अनुबंध में प्रदर्शन को आधार बनाया गया। एचएएल सभी हेलीकॉप्टरों के रखरखाव भी करेगा। भविष्य के सभी अनुबंधों के लिए यह एक बेंचमार्क है। उत्पादों के समय-सीमा के भीतर आपूर्ति के लिए इसरो निजी साझीदारों के साथ मिलकर काम करेगा और मेक-इन-इंडिया को बढ़ावा देगा।
एचएएल अभी तक कर चुका है 330 से अधिक एएलएच का निर्माण
एचएएल के सीईओ एस.अंबुवेलन ने अनुबंध पूरा करने में आई चुनौतियों के बारे में बताया। गौरतलब है कि एचएएल अभी तक 330 से अधिक एएलएच का निर्माण कर चुका है। इस हेलीकॉप्टर ने 3.74 लाख घंटे से अधिक की उड़ान पूरी कर ली है।
Published on:
16 Nov 2022 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
