30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विपक्ष का सूपड़ा साफ करेगा गठबंधन: कुमार

जनता ने गठबंधन सरकार को 100 दिनों के प्रशासन का समर्थन किया

2 min read
Google source verification
HDK

एयरो इंडिया विवाद: मोदी करें हस्तक्षेप, सीएम ने लिखा पीएम को पत्र

बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने है कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में जनता दल-एस और कांग्रेस का गठबंधन विपक्ष का सूपड़ा साफ कर देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी निकाय चुनावों में जहां त्रिशंकु जनादेश है वहां पर कांग्रेस के साथ गठजोड़ किया जाएगा। हम भाजपा के साथ कहीं भी गठबंधन नहीं करेंगे।
प्रदेश की जनता ने गठबंधन सरकार के प्रति पूरी सहमति जताई है। इन चुनावों में हमने भाजपा के नेताओं की तरह प्रचार नहीं किया और हमने जिलेवार नेताओं को बांटकर भी चुनाव प्रचार नहीं किया। हमने केवल जनता से पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील मात्र की। शहरी क्षेत्रों में भी भाजपा का जनाधार घटा है। जनता ने गठबंधन सरकार को 100 दिनों के प्रशासन का समर्थन किया है। भाजपा के नेता बार-बार कहते हैं कि गठबंधन सरकार गिर जाएगी। अधिकारी काम नहीं नहीं करते हैं। ऐसे नेताओं के लिए मैं बताना चाहता हूं कि अधिकारियों की सुस्ती दूर करना मुझे बखूबी आता है।
...तो श्वेत नहीं, केसरिया पत्र लाएंगे
उन्होंने कहा कि येड्डियूरप्पा गठबंधन सरकार के 100 दिनों के कार्यक्रमों के बारे में श्वेतपत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं। उनको श्वेत पत्र चाहिए या केसरिया रंग का पत्र चाहिए। उनकी इच्छा हो तो हम केसरिया रंग का पत्र भी जारी करने के लिए तैयार हैं। भाजपा नेता राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं होने की बातें करते हैं और उनको शिकायत है कि मुख्यमंत्री उत्तर कर्नाटक के दौरे पर नहीं गए हैं। येड्डियूरप्पा, सदानंद गौड़ा तथा जगदीश शेट्टर मुख्यमंत्री के पद पर रहते किन-किन जिलों में गए इस बारे में तमाम जानकारी जल्द सार्वजनिक हो जाएगी।

जनता कांग्रेस के साथ है: दिनेश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव ने कहा है कि शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस की सबसे अधिक 982 सीटों पर जीत ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है।
शहरी निकाय चुनाव परिणामों के संदर्भ में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और पार्टी पर विश्वास व्यक्त करने के लिए वे राज्य की जनता को धन्यवाद देते हैं।

Story Loader