22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस सरकार ने 18 महीने में 1000 आश्रितों को किया भर्ती-रेड्डी

कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के बेंंगलूरु सेंट्रल डिवीजन यूनिट-2 के परिसर में बुधवार को निगम का 63 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी और केएसआरटीसी के अध्यक्ष और गुुब्बी विधायक एस.आर.श्रीनिवास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

2 min read
Google source verification

चारों निगमों को मिलेंगी 5800 नई बसें
केएसआरटीसी का 63 वां स्थापना दिवस समारोह

बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के बेंंगलूरु सेंट्रल डिवीजन यूनिट-2 के परिसर में बुधवार को निगम का 63 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी और केएसआरटीसी के अध्यक्ष और गुुब्बी विधायक एस.आर.श्रीनिवास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पहले परिवहन मंत्री ने नवीनीकृत ऐरावत क्लब श्रेणी की बसों की पूजा कर उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि निगम ने कई श्रमिक कल्याण योजनाएं शुरू की हैं, जिससे उन्हें पूरी संतुष्टि के साथ काम करने में मदद मिली है। पिछले चार वर्षों से अनुकंपा के आधार पर कोई नियुक्ति नहीं हुई थी, कांग्रेस सरकार ने 18 महीनों में अनुकंपा के आधार पर 1000 आश्रितों की भर्ती की है।

रेड्डी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निगम के बेड़े में 5800 नई बसें शामिल करने की अनुमति दी है और अब तक 3417 नई बसें शामिल की जा चुकी हैं। नवीनीकरण के कार्य ने निगम को नए वाहनों को शामिल करने की कमी को पूरा करने में मदद की है और ये नवीनीकृत वाहन आगे 4 लाख किलोमीटर तक चल सकते हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए प्रबंध निदेशक वी. अंबु कुमार को बधाई दी।इस अवसर पर उन्होंने दुर्घटना राहत और परिवार कल्याण योजना मुआवजा प्राप्त करने वाले परिवारों से कहा कि वे निगम द्वारा प्रदान की गई निधि का उपयोग अपने बच्चों की शिक्षा, संपत्ति खरीदने के लिए करें और धन को फिजूलखर्ची में खर्च न करें।

केएसआरटीसी के अध्यक्ष एस.आर.श्रीनिवास ने कहा कि केएसआरटीसी देश का सबसे बड़ा कर्मचारी उन्मुख निगम है जिसने असंख्य योजनाओं को लागू किया है जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारों को मदद मिली है। उन्होंने कहा जब भी कच्चे तेल की कीमतों में परिवर्तन होता है, यात्री किराए में भी संशोधन का काम किया जाना चाहिए जिससे निगम को बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।-----------------------

9000 हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृतिराज्य के चारों निगमों में 9000 पदों पर भर्ती की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से 1883 चालक सह परिचालक एवं तकनीकी सहायकों की भर्ती की जा चुकी है तथा 6500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। 4 निगमों में मृतक कर्मचारियों के 1000 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।

-------------------------नवीनीकृत ऐरावत क्लब श्रेणी बसों का उद्घाटन

निगम ने अपनी पुरानी साधारण बसों के नवीनीकरण के अलावा 10 से 11 साल पुरानी प्रीमियर बसों के नवीनीकरण का काम भी शुरू किया है। बुधवार को 3 नवीनीकृत ऐरावत क्लब श्रेणी बसों का उद्घाटन किया गया है। समारोह में 3 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को 1 करोड़ रुपए सहायता राशि के चेक दिए गए। कुल 20 कर्मचारियों के परिवारों को दुर्घटना राहत के रूप में 1 करोड़ रुपए प्रति कर्मचारी के हिसाब से 20 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है। इन-हाउस पत्रिका सारिगे संपदा, वाहन नवीनीकरण, आर.टी.ओ. हैंडबुक तथा एक वर्ष की उपलब्धि हैंडबुक का विमोचन अतिथियों ने किया। समारोह के केएसआरटीसी के उपाध्यक्ष व मुख्य अतिथि मोहम्मद रिजवान अरशद, परिवहन सचिव डॉ.एन.वी.प्रसाद, बीएमटीसी के निदेशक सदाशिव प्रभु, केएसआरटीसी की निदेशक डॉ. नंदिनी देवी भी उपस्थित थीं। समारोह के शुरू में प्रबंध निदेशक वी. अंबु कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और केएसआरटीसी के बारे में जानकारी दी। अंत में केएसआरटीसी की निदेशक डॉ. नंदिनी देवी ने आभार जताया।