31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवमोग्गा में कांग्रेस का समर्थन करेंगे : देवेगौड़ा

मधु बंगारप्पा के चुनाव ना लडऩे की स्थिति में पार्टी के कदम पर बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष

2 min read
Google source verification
HDD

शिवमोग्गा में कांग्रेस का समर्थन करेंगे : देवेगौड़ा

बेंगलूरु. शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में अगर मधु बंगारप्पा चुनाव लडऩे से इनकार करते हैं। तो जनता दनता दल-एस इस क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ खड़ा होगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा ने यह बात कही। बुधवार को विजयपुर जिले के सिंदगी तहसील के सांबा गांव में एक धार्मिक समारोह में भाग लेने से पहले उन्होंने कहा कि मधु बंगारप्पा विदेश दौरे पर हैं, उनके लौटते ही इस मामले में अंतिम फैसला किया जाएगा। हाल में कांग्रेस तथा जद-एस नेताओं की बैठक में शिवमोग्गा क्षेत्र में मधु बंगारप्पा को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया गया है। लेकिन मधु बंगारप्पा चुनाव लडऩा नहीं चाहते हैं तो जद-एस यह क्षेत्र कांग्रेस के लिए छोड़ देगा तथा उस प्रत्याशी के लिए यहां चुनाव प्रचार करेगा।


शिवकुमार की बैठक से 4 विधायक नदारद
प्रदेश कांग्रेस ने जल संसाधन मंत्री डी.के. शिवकुमार को बल्लारी लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव का प्रभारी बनाया है। जिसके तहत इस क्षेत्र के प्रत्याशी के चयन के लिए बुधवार को शिवकुमार ने अपने आवास पर बैठक बुलाई थी। लेकिन बल्लारी लोस क्षेत्र में पार्टी के 6 विधायकों में से केवल दो विधायकों ने भाग लिया। पूर्व मंत्री परमेश्वर नायक, आनंद सिंह, नागेंद्र समेत 4 विधायक बैठक में नहीं आए, जिससे प्रत्याशी की चयन की घोषणा संभव नहीं हो सकी।

जमखंडी में भाजपा में असंतोष
जमखंडी विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक श्रीकांत कुलकर्णी का नाम घोषित किया है। जिसके बाद यहां के भाजपा नेता व टिकट के दावेदार बी.एस. सिंधूर ने बगावत के संकेत दिए हैं। इससे पहले एक अन्य दावेदार संगमेश निराणी ने बगावत की थी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.एस. येड्डियूरप्पा के हस्तक्षेप के बाद संगमेश निराणी ने चुनाव नहीं लडऩे की घोषणा की थी। उधर, श्रीकांत कुलकर्णी ने बुधवार को कहा कि पार्टी ने उनको प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है। जिले के सभी नेताओं ने उनको समर्थन देने का वादा किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता बी.एस. सिंधूर को भी मना लेंगे। पिछले चुनाव में उनकी 3000 मतों से हार हुई थी, लेकिन इस बार वे अवश्य सफल होंगे।

अनिता अब 15 को भरेंगी नामांकन
बेंगलूरु. रामनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए जद-एस की उम्मीदवार अनिता कुमारस्वामी अब सोमवार को नामांकन पत्र भरेंगी। पहले अनिता के गुरुवार को नामांकन पत्र भरने की चर्चा थी। इस बीच, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक अधिवक्ता की ओर से तीन लोकसभा उपचुनावों को चुनौती देने वाली याचिका पर त्वरित सुनवाई से इनकार कर दिया।

Story Loader