Citizenship Amendment Act 2019: पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मेंगलूरु में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के विरोध प्रदर्शन के आरएसएस के लोग शायद पुलिस की वर्दी पहने हुए थे।
बेंगलूरु. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन के दौरान मेंगलूरु में पुलिस की फायरिंग में मारे गए शख्स के परिजनों से मुलाकात की। बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग शायद पुलिस की वर्दी पहने हुए थे। उन्हें अब निकाल दिया गया होगा लेकिन मुझे इसके बारे में पता नहीं है।
कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को छोडऩे वाली नहीं है। बहुत सारे ऐसे वीडियो हैं जो वायरल हो चुके हैं। बता दें कि तटीय शहर मेंगलूरु में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद हुई पुलिस फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद वहां पर राजनेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
रविवार को सरकार ने हिंसा में मारे गए दोनों लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी।