22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नेह मिलन में सांस्कृतिक प्रस्तुति से बांधा समां

सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा का नौवां वार्षिक स्नेह मिलन समारोह बुधवार को नेलमंगला रोड स्थित भिक्षु धाम में धूमधाम से मनाया गया। स्नेह मिलन की शुरूआत आईमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माता की स्तुति व पूजा-अर्चना के पश्चात मंगल आरती के साथ हुई। अध्यक्ष नारायणलाल चांदावत, सचिव जवरीलाल राठौड़ सहित अन्य पदाधिकारियों […]

less than 1 minute read
Google source verification

सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा का नौवां वार्षिक स्नेह मिलन समारोह बुधवार को नेलमंगला रोड स्थित भिक्षु धाम में धूमधाम से मनाया गया। स्नेह मिलन की शुरूआत आईमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माता की स्तुति व पूजा-अर्चना के पश्चात मंगल आरती के साथ हुई।

अध्यक्ष नारायणलाल चांदावत, सचिव जवरीलाल राठौड़ सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने समाज की ओर से बुर्जुगों का सम्मान किया। अध्यक्ष ने प्रवासी ग्रामवासियों से गांव के विकास के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांध दिया। बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किए। युवाओं व बच्चों ने विभिन्न खेलों का लुत्फ उठाया। पुरुषों व महिलाओं ने गीत-संगीत व नृत्य के साथ मनोरंजन किया।संरक्षक गोपाराम काग ने संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। संचालन जवरीलाल राठौड़ ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दलपत सिंह बर्फा, सह कोषाध्यक्ष प्रभुराम राठौड़, उपाध्यक्ष माधुराम मुलेवा, ओमाराम हाम्बड़, सहसचिव जगदीश चोयल, मीडिया प्रभारी कैलाश बर्फा, ताराचंद राठौड़, अनिल राठौड़, राजूराम पंवार, तेजाराम राठौड़, जगदीश मुलेवा, जगदीश चोयल, गोपाराम काम आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही मनोहर काग, लक्ष्मणराम चोयल, हीरालाल राठौड, चेनाराम आगलेचा, हनुमान हाम्बड़, महेंद्र राठौड़, मिश्रीलाल परिहार, राजूराम गहलोत, लक्ष्मणराम बर्फा, कानाराम बर्फा, किशोर चोयल, रामचंद्र राठौड़, भंवरलाल पंवार आदि मौजूद थे ।