बैंगलोर

368 पेड़ों को काटना अपराध होगा

उन्होंने कहा, रेलवे ने अपनी तीन एकड़ की संपत्ति को जैव विविधता पार्क बनाने के बजाय, उसे कंक्रीट के जंगल में बदलने के लिए बिल्डरों को पट्टे पर दे दिया है। एक मंदिर को भी ध्वस्त किए जाने का खतरा है।

less than 1 minute read
May 16, 2025

पूर्व राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य और यूनाइटेड कंजर्वेशन मूवमेंट और चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक जोसेफ हूवर ने गुरुवार को आरोप लगाया कि रेलवे कैंटोनमेंट स्टेशन के पास लगे 368 पेड़ों को काटने की तैयारी में है।

उन्होंने कहा, रेलवे ने अपनी तीन एकड़ की संपत्ति को जैव विविधता पार्क बनाने के बजाय, उसे कंक्रीट के जंगल में बदलने के लिए बिल्डरों को पट्टे पर दे दिया है। एक मंदिर को भी ध्वस्त किए जाने का खतरा है। अगर रेलवे बेंगलूरु में अपनी संपत्तियों का मुद्रीकरण करना चाहता है, तो वह गांधीनगर और शेषाद्रीपुरम में अपने बंगलों को ध्वस्त कर सकता है और जमीन को पट्टे पर दे सकता है। इन दो संपत्तियों से अधिक राजस्व प्राप्त हो सकता है।

इन पुराने बंगलों में रहने वाले वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को बेहतर रहने की स्थिति और सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं।हूवर ने कहा कि बेंगलूरु पहले ही अपने हरित आवरण का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा खो चुका है। 368 पेड़ों को काटना अपराध होगा। खास तौर पर तब जब बेंगलूरु के लोग सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा के लिए तरस रहे हैं और बढ़ते तापमान से झुलस रहे हैं। शहर के जीवनदायी पेड़ों में से जो थोड़े बहुत बचे हैं, उनकी रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

Published on:
16 May 2025 06:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर