क्षमापना कार्यक्रम के साथ पर्युषण सम्पन्न
बेंगलूरु. जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा- विजयनगर की ओर से विजयनगर स्थित अर्हम भवन में मुनि दीप कुमार ठाणा-2 के सान्निध्य में क्षमापना कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुनि दीप कुमार ने कहा कि आठ दिनों तक पर्युषण महापर्व की आराधना का सार निकालने का दिन है। जैसे बिलौना, (मंथन) करने से उसमें नवनीत निकलता है वैसे ही इन आठ दिन में जो आत्मा का मंथन किया है, उसका नवनीत क्षमा है।भगवान महावीर ने कहा, सबसे मैत्री भाव रखो। इस अवसर पर हम सभी खमत खामणा करें।मुनि ने आचार्य महाश्रमण व सभी संतों से खमतखामणा की। मुनि काव्य कुमार ने भी खमतखामणा पर अपने विचार प्रगट किए।
तेरापंथी सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी, तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष राकेश पोखरणा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मंजु गादिया, अर्हम मित्र मंडल अध्यक्ष बहादुरसिंह सेठिया, राजस्थान परिषद् अध्यक्ष ललित सेठिया, अभातेयुप के प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा ने विचार प्रकट किए। श्रावक-श्राविका समाज ने भी आपस में खमत खामणा किए।