
राष्ट्र गान गाकर बिना बल प्रयोग हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने वाले डीसीपी ने क्या कहा, जानिए
बेंगलूरु.
निषेधाज्ञा प्रभावी होने के बावजूद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के लिए टाउन हॉल के सामने जुटे हजारों की भीड़ को बेंगलूरु मध्य के डीसीपी चेतन सिंह राठौड़ ने राष्ट्र गान गाकर बेहद चतुराई से संभाला। पूरे देश में उनकी सूझ-बूझ की प्रशंसा हो रही है।
पत्रिका के साथ बातचीत में चेतन सिंह राठौड़ ने कहा कि जो भीड़ जमा हुई थी उसमें कई लीडर थे। कोई भी लीडर एक-दूसरे की बात नहीं सुन रहा था। उनके बीच समन्वय बिल्कुल नहीं था। उन्हें डर था कि ऐसे हालात में जो सबसे अधिक हिंसक प्रवृत्ति का होता है वह एक तरह से नेतृत्व छीन लेता है। अगर ऐसा होता तो वह पूरे समूह को गलत रास्ते पर ले जा सकता था। उन्होंने इससे बचने के लिए अपनी ओर से एक प्रयास किया ताकि वे पुलिस के साथ हो जाएं। हमने यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि खाकी उनका दुश्मन नहीं है। हमने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया ताकि भीड़ को सही दिशा दिखाई जा सके। राठौड़ ने बताया तनावपूर्ण हालात में 255 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि 21 लोग गिरफ्तार भी किए गए। लेकिन, शाम 4 बजे तक सभी को छोड़ दिया गया। राठौड़ ने कहा कि शहर के लोगों से यह कहना चाहेंगे कि कानून का सम्मान करें।
Published on:
20 Dec 2019 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
