18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवनगोंदि स्टेशन अब कंटेनर रेल टर्मिनल बना

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बेंगलूरु रेल मंडल के देवंगोंदि स्टेशन को विशेष कंटेनर रेल टर्मिनल के रूप में विकसित किया है। बेंगलूरु मंडल ने रेल परिवहन को बढ़ाने और घरेलू कंटेनर यातायात बढ़ाने के लिए शुक्रवार को देवंगोंदि टर्मिनल को आधिकारिक तौर पर विशेष कंटेनर रेल टर्मिनल के रूप में लॉन्च किया।

2 min read
Google source verification

बंदरगाहों से बेंगलूरु और बेंगलूरु से बंदरगाहों तक हो सकेगा माल का आदान-प्रदान

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बेंगलूरु रेल मंडल के देवंगोंदि स्टेशन को विशेष कंटेनर रेल टर्मिनल के रूप में विकसित किया है। बेंगलूरु मंडल ने रेल परिवहन को बढ़ाने और घरेलू कंटेनर यातायात बढ़ाने के लिए शुक्रवार को देवंगोंदि टर्मिनल को आधिकारिक तौर पर विशेष कंटेनर रेल टर्मिनल के रूप में लॉन्च किया। इस विकास का उद्देश्य कंटेनर लॉजिस्टिक्स को सरल बनाना और बेंगलूरु क्षेत्र और उससे आगे के व्यवसायों के लिए अधिक कुशल परिवहन विकल्प प्रदान करना है।नव विकसित देवंगोंदि एक्सक्लूसिव कंटेनर रेल टर्मिनल आयात और निर्यात दोनों कार्यों को बढ़ावा देगा। इससे व्यवसायों को माल के तेज और लागत प्रभावी परिवहन से लाभ मिल सकेगा। टर्मिनल पर कंटेनर भंडारण शुल्क प्रति दिन 35 रुपए प्रति टीइयू (ट्वेंटी-फुट इक्विेलेंट कंटेनर यूनिट) पर प्रतिस्पर्धी रूप से निर्धारित किया गया है, जिसमें कोई घाट शुल्क (माल/खेप के लिए लगाया जाने वाला शुल्क जो हटाने के लिए आवंटित खाली समय से परे रेलवे परिसर में रहता है) या ग्राउंड उपयोग नहीं है। टर्मिनल का एक्सेस शुल्क प्रति ट्रेन 80,000 रुपए है, जो इसे विश्वसनीय और किफायती परिवहन समाधान चाहने वाले ऑपरेटरों के लिए एक किफायती विकल्प बनाता है। इस टर्मिनल के विकास का उद्देश्य बंदरगाहों से बेंगलूरु और देश भर में लंबी दूरी के घरेलू गंतव्यों तक माल के परिवहन को और अधिक कुशल बनाना है। आयातक अब विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों से माल को बेंगलूरु ले जा सकते हैं, जबकि निर्यातक इस सुविधा का उपयोग माल को कुशलतापूर्वक विदेशों में ले जाने के लिए कर सकते हैं। यह पहल न केवल अंतरराष्ट्रीय व्यापार का समर्थन करेगी बल्कि घरेलू रसद जरूरतों को भी पूरा करेगी। सुविधाजनक रूप से स्थित देवंगोंदि होसकोटे, मालूर और व्हाइटफील्ड जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करेगा। महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों के लिए टर्मिनल की निकटता इन क्षेत्रों में व्यवसायों को रेल के माध्यम से माल ले जाने के लिए परिवहन सेवाओं तक आसानी से पहुंचने में सक्षम बनाएगी।