
देवेगौड़ा व सिद्धरामय्या लें राजनीति से सन्यास: मुरलीधर राव
लोकसभा चुनाव में करारी हार
बेंगलूरु. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के राज्य मामलों के प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने कहा कि राज्य में लोकसभा के चुनावों में गठबंधन के भागीदार कांग्रेस व जद-एस की करारी हार के मद्देनजर दोनों दलों के नेता एच.डी. देवेगौड़ा व सिद्धरामय्या को राजनीतिक सन्यास लेने के बारे में विचार करना चाहिए।
बुधवार को यहां विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा के नव निर्वाचित 25 सांसदों के अभिनंदन समारोह में भाग लेने के बाद राव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में 28 में से 25 सीटों पर जीत हासिल करके व मंड्या में भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार की जीत ने 125 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी को विस्मृत कर दिया है। इसी तरह तुमकूरु में भाजपा के उम्मीदवार के हाथों परास्त हुए जद-एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा तथा मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के पुत्र निखिल कुमारस्वामी को जद-एस के गढ़ कहलाने वाले मंड्या में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते थे लेकिन कर्नाटक तथा देश भर के लोगों ने उनके सपने को पूरा नहीं होने दिया। अब राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है और वे अगले पांच सालों तक आराम फरमा सकते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस व जद-एस मिलकर चुनाव लडऩे पर भी भी केवल दो सीटें ही जीत पाएं हैं। यह इस बात की पुष्टि करता है कि तथाकथित महागठबंधन बुरी तरह से विफल साबित हुआ है।
Published on:
05 Jun 2019 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
