
निजी रिजॉर्ट बंद करने की मांग
कोडुगू. जिले के सोमवारपेट तालुक के ग्रामीणों ने पुष्पगिरी के एक निजी रिजॉर्ट को बंद कराने के लिए तहसीलदार को लिखिल शिकायत सौंपी है। रिजॉर्ट बंद नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों ने प्रदर्शन और इलाके में पर्यटक वाहनों को प्रवेश नहीं देने की चेतावनी दी है।ग्रामीणों के अनुसार केरल और तमिलनाडु आदि राज्यों से आए लोग रिजॉर्ट में रहते हैं। कोरोना के संक्रमण का खतरा है। कई स्थानीय लोग रिजॉर्ट में कार्यरत हैं।
रिजॉर्ट के प्रबंधक के अनुसार आरोप बेबुनियाद हैं। अन्य राज्यों से पर्यटक नहीं आ रहे हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सभी निर्देर्शों का सख्ती से पालन कर रहे हैं। केरल और तमिलनाडु पंजीकृत वाहन बेंगलूरु और प्रदेश के अन्य जिलों से आ रहे हैं।इस बीच कोडुगू होटल एंड रेजॉर्ट एसोसिएशन ने स्वेच्छा से १५ जुलाई तक रिजॉर्ट और होम स्टे बंद करने का निर्णय लिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिले में छह कॉर्पोरेट रिजॉर्ट खुले हैं जो बंद नहीं होंगे। उनके मालिकों ने आश्वासन दिया है कि कोरोना का प्रसार न हो इसके लिए वे सभी सरकारी आदेशों का पालन कर रहे हैं।
एक हजार से अधिक होम स्टे एवं रिजॉर्ट बंद करने के निर्देश
हासन. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के सकलेशपुर तथा आलूर तहसील में स्थित एक हजार से अधिक होम स्टे तथा जंगल रिजॉर्ट बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।जिलाधिकारी आर गिरीश ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि शनिवार से यह होम स्टे तथा जंगल रिजॉर्ट जिला प्रशासन के अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हाल में ऐसे रिजॉट्र्स तथा होम स्टे में राज्य के विभिन्न जिलों से पर्यटक पहुंचने की सूचना मिलने के पश्चात जिला प्रशासन ने यह निर्देश जारी किया है।जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे होम स्टे तथा जंगल रिजॉर्ट के आस-पास रहने वाले लोग बाहरी लोगों के आने से आक्रोशित हैं।
लोगों ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर स्थानीय तहसीलदार कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन भी किए थे।हाल में राजस्व मंत्री आर .अशोक ने भी होम स्टे तथा जंगल रिजॉर्ट बंद करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। हालात सामान्य होने के बाद इन्हें खोलने की अनुमति दी जाएगी।
Published on:
04 Jul 2020 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
