13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka cabinet कर्नाटक में सूखा प्रभावित क्षेत्रों की संख्या में इजाफा

Karnataka cabinet कनार्टक की कैबिनेट बैठक में सूखा प्रभावित क्षेत्रों की संख्या में किया इजाफा drought affected areas increased in Karnataka cabinet meeting

2 min read
Google source verification
Karnataka cabinet कर्नाटक में सूखा प्रभावित क्षेत्रों की संख्या में इजाफा

कर्नाटक में सूखा प्रभावित क्षेत्रों की संख्या में इजाफा

Karnataka cabinet बेंगलूरु: कर्नाटक में कम बारिश के कारण राज्य के कई तालुक सूखे की जद (drought affected areas) में आ गए। इसके कारण राज्य की कांग्रेस सरकार ने 195 तालुकाओं को सूखा (drought) घोषित कर दिया। वहीं अब सरकार ने राज्य में सूखा प्रभावित क्षेत्रों (drought affected areas) में इजाफा किया गया है। सरकार ने 21 नए तालुकाओं को सूखा प्रभावित (drought affected areas) घोषित करने की सहमति दी है। नए तालुकाओं के बढ़ने के बाद कर्नाटक में सूखा प्रभावित क्षेत्रों (drought affected areas) की संख्या कुल 216 हो गई है। कर्नाटक के 31 जिलों में कुल 236 तालुके हैं, जिनमें से 216 तालुके सूखा प्रभावित (drought affected areas) घोषित कर दिए गए हैं। यह अहम फैसला कर्नाटक सरकार ने गुरुवार 19 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक (Karnataka cabinet) में लिया।
सूखे के कारण कर्नाटक में 33,770 करोड़ रुपए की कृषि और बागवानी फसल में नुकसान हाेने की संभावना है। इसके लिए केंद्र से 4,414 रुपए की राहत का दावा किया गया है। वहीं केंद्र से पशुधन नुकसान के लिए 355 करोड़ रुपए और पेयजल राहत के लिए 554 करोड़ रुपए की मांग की गई है।

कैबिनेट से मिली इन फैसलों को मंजूरी
कानून और संसदीय मंत्री एच के पाटिल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट (Karnataka cabinet) ने राज्य भर में 100 ग्रामीण अदालतें स्थापित करने की मंजूरी दी है। ग्राम अदालतें पंचायतों या पंचायतों के समूह के लिए स्थापित की जाएंगी। जो प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालतों के स्तर की ही होंगी। वहीं, कैबिनेट ने राज्य के 11 पुलिस प्रशिक्षण स्कूलों के लिए 20 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। जिससे प्रशिक्षण स्कूलों को मजबूत और सुसज्जित किया जा सके। इसके अलावा अन्न भाग्य योजना के तहत लाभार्थियों को अतिरिक्त पांच किलो चावल के बदले नकद राशि प्रदान की जाएगी। drought affected areas increased in Karnataka cabinet meeting