कैसे हो व्यापार, समस्याएं अपारव्यापारियों ने बयां की व्यथा
बेंगलूरु. बीबीएमपी की अनदेखी के चलते शहर के कई बाजारों में दशहरा का कचरा तक नहीं उठाया जा सका है। इसके चलते बाजारों में कचरे के ढेर लगे हैं। व्यापारियों की मानें तो बीबीएमपी अनदेखी का आलम ये है कि बाजारों में नालियों की सफाई नहीं होने से नालियोंं का गंदा पानी सडक़ों पर बहता है। इसके चलते लोगों का सडक़ों पर पैदल चलना दूभर हो जाता है। पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ अतिक्रमण का शिकार हैं।
दशहरा से अब तक नहीं उठा कचरा
कर्नाटक स्टेनलेस स्टील ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन बेंगलूर के अध्यक्ष कलाराम चौधरी ने कहा कि बीबीएमपी कर्मचारियों ने दशहरे से अभी तक कचरा नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों व ग्राहकों को पार्किंग, टॉयलेट, सडक़, फुटपाथ, स्वच्छता, सीसीटीवी कैमरे (सुरक्षा) की मूलभूत सुविधा की जरूरत है। जो कि बीबीएमपी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। बेंगलूर का सीबीडी एरिया अभी भी सुविधाओंं का मोहताज है। एवेन्यू रोड, गनीगरपेट, कुंबारपेट, नगरथपेट और कबनपेट की सडक़ें जहां टूटी हैं वहीं सफाई भी समय पर नहीं हो रही है।
-------------------------------------------
चार साल से कर रहे शिकायत
ऑटो डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.वेंकटेश का कहना है कि पिछले तीन चार साल से देखा जा रहा है कि बारिश के दिनों में दुकानों में पानी घुस जाता है। इसके लिए संबंधित विभागों को भी शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बरसात के मौसम से पहले बीबीएमपी, बीडब्लयूएसएसबी सहित संबंधित विभागों को सूचित किया था। इसके बावजूद प्रशासन नहीं चेता। इस बारिश से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। बीबीएमपी को चाहिए कि अगली बारिश से पहले सभी नालों की सफाई ढंग से कराए ताकि जलभराव की स्थिति से निपटा जा सकते।
---------------------------------------------
हर दिन होती है नोकझोंक
कर्नाटका ऑटो डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मांगीलाल पटेल ने कहा कि कहा कि बेंगलूरु में पार्किंग की बड़ी समस्या है। सरकार को बेंगलूरु शहर में पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए। पार्किंग नहीं होने के कारण व्यापारियों व वाहन चालकों में आए दिन नोंक झोंक होती रहती है। वहीं चिकपेट जैस बाजारों में तो हालात और भी विकट हैं। यहां तो पैदल चलना भी दूभर हो जाता है।
---------------------------------------
सब्जी विक्रेताओं को सरकार स्थान उपलब्ध कराए
स्टेनलेस स्टील के व्यापारी हरीश पटेल ने कहा कि मुख्य सडक़ों पर सब्जी आदि बेचने वाले व्यापारियों के लिए कोई निश्चित स्थान तय किया जाना चाहिए। इसके चलते सब्जी वाले व अन्य अस्थाई दुकानदार दुकानों के आगे अपनी दुकान लगाकर रास्ते जाम कर देते हैं। इस कारण सडक़ों पर दिन भर जाम की स्थिति रहती है। यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस थाना देखकर भी इसे नजरअंदाज कर देते हैं।
खबर का असर, जताया पत्रिका का आभार
राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद बीबीएमपी व बीडब्लयूएसएसबी हरकत में आए हैं और नालियों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। नालियां ओवरफ्लो होने के कारण नालियों का पानी सडक़ों पर जमा हो रहा था। सुल्तानपेट में तो एक कुली की मौत भी बरसाती का पानी सडक़ों पर भरने के बारण मेनहोल में डूबकर हो गई थी। कर्नाटका होजरी एवं गारमेंट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बिशनसिंह राजपुरोहित ने सुल्तानपेट क्षेत्र में नालियों का काम शुरू होने के लिए राजस्थान पत्रिका का आभार जताया है।