14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में ई लोक अदालत कल

पहली बार ऐसा आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
court.jpg

good news for lawyers

बेंगलूरु. कर्नाटक उच्च न्यायालय, खंडपीठ, जिला अदालत, तहसील अदालतों समेत विभिन्न 1100 से अधिक अदालतों में एक साथ ई लोकअदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन कर्नाटक उच्च न्यायालय तथा कर्नाटक कानून सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में होगा।

कर्नाटक कानून सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष तथा कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अरविंद कुमार के मुताबिक कर्नाटक में उच्च न्यायालय से लेकर सभी अदालतों में पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है।

शनिवार को सुनवाई के लिए 1 लाख 20 हजार मामलों का चयन किया गया है। 1100 न्यायाधीश इन मामलों की सुनवाई करेंगे। कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अभय श्रीनिवास ओक तथा कर्नाटक उच्च न्यायालय कानून सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश आलोक आराध्ये ने कई सिलसिलेवार बैठकों के बाद इन मामलों का चयन किया है।

इस वर्ष अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लोक अदालतों का आयोजन नहीं हुआ है। शनिवार को लंबे अंतराल के बाद ई लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। सुनवाई में वादी प्रतिवादी के अधिवक्ता ऑनलाइन भाग लेंगे।