22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलूरु स्टेशन पर इकोनॉमी भोजन का काउंटर शुरू

20 व 50 रुपए में मिलेगा खाना

less than 1 minute read
Google source verification
बेंगलूरु स्टेशन पर इकोनॉमी भोजन का काउंटर शुरू

बेंगलूरु स्टेशन पर इकोनॉमी भोजन का काउंटर शुरू


बेंगलूरु. रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को इकोनॉमी भोजन, स्नैक्स/कॉम्बो भोजन और किफायती पैकेज्ड पेयजल प्रदान करने के लिए साधारण कोच के पास प्लेटफॉर्म पर विस्तारित सेवा काउंटरों के माध्यम से किफायती भोजन, स्नैक्स/कॉम्बो भोजन के प्रावधान के लिए निर्देश दिए हैं। ट्रेनों के जीएस कोच के पास भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी की रसोई इकाइयों से की जानी है। विस्तारित सेवा काउंटर गुरुवार को एसएसएस हुब्बल्ली और केएसआर बेंगलूरु स्टेशनों पर चालू किए गए हैं।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने बताया कि इन काउंटरों का स्थान जोनल रेलवे द्वारा तय किया गया है ताकि इन काउंटरों को प्लेटफार्मों पर जीएस कोचों के स्थान के साथ संरेखित किया जा सके। प्लेटफार्मों पर इस विस्तारित सेवा काउंटर का प्रावधान प्रायोगिक आधार पर 06 महीने की अवधि के लिए किया गया है। आईआरसीटीसी दक्षिण जोन दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ समन्वय में यह गतिविधि कर रहा है।हेगड़े ने बताया कि इकोनॉमी भोजन 20 रुपए में मिलेगा। इसमें 07 पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू सब्जी। (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) मिलेगा। नाश्ता भोजन में 50 रुपए में मिलेगा। इसका कुल वजन 350 ग्राम होगा। इसमें दक्षिण भारतीय चावल या राजमा/छोले का वर्गीकरण - चावल या खिचड़ी या कुल्छे/भटूरे - छोले या पाव-भाजी या मसाला डोसा मिलेगा। साथ ही 200 मिलीलीटर पैकेज्ड पेयजल के गिलासों में, जहां भी संभव हो, स्टेशनों पर पानी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे अन्य स्टेशनों पर भी विस्तारित सेवा काउंटर शुरू करने की तैयारी कर रहा है।