14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमंग का प्रयास सराहनीय-महेन्द्र मुणोत

दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरू

2 min read
Google source verification
उमंग का प्रयास सराहनीय-महेन्द्र मुणोत

बेंगलूरु. लुंंकड़ क्रिएटिव एकेडमी के तत्वावधान में दो दिवसीय उमंग प्रदर्शनी शुक्रवार को वीवी पुरम स्थित होटल त्रिशला में शुरू हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी महेन्द्र मुणोत ने किया। इसके बाद मुणोत ने प्रदर्शनी में स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने उमंग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उमंग की टीम ने नि:संदेह बेहतरीन कार्य किया है। महिलाओं को एक मंच पर लाने में उमंग की टीम सफल रही है। प्रदर्शनी में 48 स्टॉल लगाई गई हैं। इसमें बेंगलूरु, चेन्नई, इरोड, मैसूरु, मेंगलूरु, उडुपी आदि शहरों से जैन महिलाएं अपने उत्पाद का बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। पहले दिन 1200 लोगों ने जमकर खरीदारी की।
लुंंकड़ क्रिएटिव एकेडमी की निदेशक मंजू दिनेश लुंकड़ ने बताया कि महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। इस अवसर पर जीतो बेंगलूरु की वाइस चेयरपर्सन व विशिष्ट अतिथि प्रभा गुलेच्छा ने कहा कि उमंग प्रदर्शनी बहुत अच्छी है। यहां एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। गुलेच्छा ने उमंग की निदेशक मंजू लुंकड़ की तारीफ भी की। उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रतनीबाई मेहता भी उपस्थित थीं। प्रदर्शनी की सह पार्टनर विजिया संचेती व शीतल कटारिया का उमंग को सफल बनाने में विशेष श्रम रहा। प्रदर्शनी में मैसूरु से आई अमीषा ने महेन्द्र मुणोत को होममेड साबुन के बारे में मारवाड़ी भाषा में जानकारी दी। अमीषा ने बताया कि वह स्वयं अपने घर पर नहाने का साबुन बनाती है। इरोड की वंशिका एवं गुणवंती ने डिजाइनर साड़ी, उडुपी की अंजना ने कॉटन साड़ी की स्टाल लगाई है। स्टॉल अवलोकन के दौरान मुणोत टेरो कार्ड रीडर सपना सोलंकी की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। प्रदर्शनी में शानू शाह ने गिफ्ट हैंपर की स्टॉल लगाई है। वरुणा जैन की सिल्वर ज्वेलरी का यूनिक कलेक्शन लोगों को लुभा रहा है। उद्घाटन के अवसर पर हर्ष लुंकड़, संगीता सुराणा, संगीता रायसोनी, आशा जैन, सहित उमंग की पूरी टीम उपस्थित थी।