बैंगलोर

विप शिक्षक तथा स्नातक चुनाव की तैयारियां

शिक्षक तथा स्नातक क्षेत्र से 28 अक्टूबर को चुनाव

less than 1 minute read
विप शिक्षक तथा स्नातक चुनाव की तैयारियां

बेंगलूरु.विधान परिषद के लिए शिक्षक तथा स्नातक क्षेत्र से 28 अक्टूबर को हो रहें द्विवार्षिक चुनाव की तैयारियां चल रही है। कर्नाटक दक्षिण पूर्व स्नातक, कर्नाटक पश्चिम स्नातक, बेंगलूरु शिक्षक तथा कर्नाटक पूर्वोत्तर शिक्षक क्षेत्र के लिए यह चुनाव हो रहें है।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.संजीव कुमार के मुताबिक 1 अक्टूबर को इस चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी।8 अक्टूबर तक नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। 9 अक्टूबर शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। 12 अक्टूबर तक नामांकव पत्र वापस लिए जा सकते है। 28 अक्टूबर को मतदान होगा। 2 नवम्बर को मतगणना होगी।5 नवम्बर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कर्नाटक पश्चिम स्नातक क्षेत्र में 48 हजार 584 पुरुष 27 हजार 186 महिला अन्य 11 मतदाता समेत कुल 75 हजार 781 मतदाता है।कर्नाटक दक्षिण पूर्व स्नातक क्षेत्र में 68 हजार 414 पुरुष, 40 हजार 711अन्य 4 समेत 1 लाख 9 हजार 129 मतदाता है।
कर्नाटक पूर्वोत्तर शिक्षक क्षेत्र क्षेत्र में 19 हजार 2 पुरुष 10 हजार 326 महिला अन्य 2 मतदाता समेत कुल 29 हजार 330 मतदाता है। बेंगलूरु शिक्षक क्षेत्र क्षेत्र में 7 हजार 992 पुरुष 14 हजार 266 महिला अन्य 3 मतदाता समेत कुल 22 हजार 261 मतदाता है।

चार क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 36 हजार 501 है। यहां 549 मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहें है। प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केंद्रों में सामाजिक दूरी तथा विसंक्रण के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध की गई है।

Published on:
10 Oct 2020 10:38 am
Also Read
View All

अगली खबर