
अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करें
बेंगलूरु. राज्य के सभी न्यायालयों के परिसर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाने चाहिए। बेंगलूरु अधिवक्ता परिषद ने यह मांग की है।
परिषद के अध्यक्ष एपी रंगनाथ ने यहां रविवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को लिखे पत्र की प्रति मीडिया को जारी करते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न न्यायालय परिसरों में अधिवक्ताओं को निशाना बनाकर हमले किए गए हंै। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार को तुरंत अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के न्यायालय के परिसर में अधिवक्ताओं पर की गई गोलीबारी न्यायपालिका पर किया गया हमला है। ऐसे में अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन का संवैधानिक दायित्व है।
समाजकंटक समेत चार गिरफ्तार
बेंगलूरु. नगर अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने बीती रात ज्ञानभारती थानांतर्गत उल्लाल उपनगर क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे पुट्टेनहल्ली थाने के हिस्ट्रीशीटर हरीश तथा उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान आरोपितों से एक रिवाल्वर तथा 6 कारतूस बरामद किए गए है। हरीश के खिलाफ पुट्टेनहल्ली थाने में हत्या के दो मामले दर्ज हैं।
Published on:
27 Sept 2021 05:29 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
