बैंगलोर

फुटबॉल मैच से आंखों के कैंसर के प्रति किया जागरूक

- डॉ. अनंतलक्ष्मी ने कहा कि मुख्य रूप से बच्चों में पाया जाने वाला रेटिनोब्लास्टोमा समय पर निदान न होने पर जानलेवा हो सकता है

less than 1 minute read
Feb 05, 2023
फुटबॉल मैच से आंखों के कैंसर के प्रति किया जागरूक

बेंगलूरु. विश्व कैंसर दिवस (world cancer day) के उपलक्ष्य में शंकर आई अस्पताल ने ब्लाइंडफोल्ड फुटबॉल मैच (blindfold football match) आयोजित कर आंखों के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया। आंखों पर पट्टी बांधे कुछ चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी टीम का हिस्सा थे। दृष्टिबाधितों भी मैच में शामिल हुए।

विटेरेटिना एंड ओकुलर ऑन्कोलॉजी के प्रमुख डॉ. महेश शणमुगम ने कहा कि आंखों के कैंसर (eye cancer) की पहचान अगर जल्दी कर ली जाए और इलाज किया जाए तो न केवल लोगों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलती है कि उपयोगी दृष्टि बनी रहे। हमें आंखों की देखभाल के लिए जागरूकता उपकरण के रूप में फुटबॉल मैच का सहारा लिया।

डॉ. अनंतलक्ष्मी ने कहा कि मुख्य रूप से बच्चों में पाया जाने वाला रेटिनोब्लास्टोमा (retinoblastoma) समय पर निदान न होने पर जानलेवा हो सकता है। इन बच्चों को भी भावनात्मक समर्थन और अपने जीवन को अपनी क्षमता के अनुसार जीने का कौशल प्रदान करने की आवश्यकता है और पहला कदम नेत्र अस्पताल से शुरू होता है।

Updated on:
05 Feb 2023 06:47 pm
Published on:
05 Feb 2023 06:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर