
संतों के लिए बनेगा पहला ‘अहिंसा भवन’
बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चिकपेट शाखा द्वारा संतो के वृद्धावस्था के दौरान उनके निवास व सार-संभाल के लिए सभी सुविधायुक्त ‘अहिंसा भवन’ व ‘वर्धमान जैन भवन’ का निर्माण लालबाग रोड पर कराया जाएगा। यह अपनी तरह का देश का पहला भवन होगा, जिसकी निर्माण लागत करीब ४७ करोड़ रुपए आएगी।
चिकपेट शाखा के महामंत्री गौतमचंद धारीवाल ने बताया कि ‘वर्धमान जैन भवन’ व अहिंसा भवन के निर्माण की परिकल्पना साकार होने जा रही है। शिलान्यास २६ जनवरी को सुबह नौ बजे मुनिवृंद की निश्रा में विधिवत कलश पूजन के साथ संपन्न होगा। बहुउद्देश्यीय व बहुमंजिला वर्धमान जैन भवन के साथ-साथ स्थानक भवन व ठाणापति निवास बनेगा। अत्याधुनिक, वातानुकूलित एवं वास्तुनुरूप भवन का संचालन वर्धमान जैन भवन सोसायटी लि. द्वारा होगा। तीन साल में चुनाव होंगे।
भवन की आय का कुछ हिस्सा ठाणापति साधु-साध्वियों एवं मानव सेवा पर खर्च होगा। धारीवाल ने बताया कि करीब १५४०० वर्ग फीट भूमि पर भवन निर्माण तीन वर्ष में पूरा होगा। इसमें समस्त जैन समाज के लिए वर्धमान जैन भवन, संतों व श्रद्धालुओं के लिए स्थानक भवन व ठाणापति भवन होगा। पार्किंग, पुस्तकालय आदि सुविधाएं होंगी।
संतों की विदाई
चिकपेट शाखा के निर्मल गोलेच्छा ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले शिलान्यास के मौके पर सुबह 9 बजे श्रीगणेश प्रवचन व सामूहिक जाप तथा कलश पूजन के साथ-साथ उपाध्याय रविंद्र मुनि सहित अन्य मुनिवृन्द को बेंगलुरु से विदाई दी जाएगी। 27 जनवरी की प्रात 6.15 बजे गोड़वाड़ भवन के समक्ष बने अतिथि भवन में सभी मुनिवृन्द का मैसूरु मार्ग की ओर राजराजेश्वरी नगर तक विहार होगा।
जीतो का करियर काउंसलिंग कार्यक्रम २७ जनवरी को
बेंगलूरु. जीतो और जैन विश्वविद्यालय द्वारा जैन समाज के नवीं से १२वीं कक्षा के किशोरों को भविष्य संबंधी मार्गदर्शन के लिए २७ जनवरी को गांधीनगर के शेषाद्री रोड स्थित जैन कॉलेज परिसर में सुबह नौ से सायं ६ बजे तक कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जीतो बेंगलूरु के महामंत्री दिनेश बोहरा ने बताया कि कॅरियर काउंसलिंग समिति के संयोजक संजय सेठिया व उनकी समिति के संयोजन में मुख्य वक्ता लेखक चेतन भगत तथा जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ चेनराज रायचंद जैन विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन देंगे और उनकी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। सहमंत्री सज्जनराज मेहता ने बताया कि विद्यार्थियों को उचित प्लेटफार्म की जानकारी देने के लिए जीतो का अभिनव प्रयास है। इस सत्र में बहुपयोगी साइकोमेट्रिक टेस्ट व कॅरियर ओरिएंटेशन नि:शुल्क कराया जाएगा।
Published on:
25 Jan 2019 01:13 am

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
