
केएसआरटीसी को फलाई बस और स्वच्छता पुरस्कार
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) को २०१८-२०१९ में फ्लाई बस और स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए सीएमएके का बेस्ट पे्रक्टिस कैटलॉग रिलीज पुरस्कार से नवाजा गया। निगम को "फ्लाई बस सेवा" और "स्वच्छता ही सेवा" की पहल के लिए क्रमश: 1 लाख नकद पुरस्कार और 75,000 रुपए का दूसरा पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई। शहरी विकास मंत्री बी.ए.बसवराज बैरथी, नगर विकास प्रशासन एन. नागराजू ने केएसआरटीसी को पुरस्कार प्रदान किए। निगम के प्रबंध निदेशक शिवयोगी सी.कलासद ने ये दोनों पुरस्कार निगम के कर्मचारियों को समर्पित किए। इस अवसर पर आईएएस डॉ.एम.एन.अजय नागभूषण, एन. जयराम और अधिकारी उपस्थित थे।
बीएमटीसी को मिले दो पुरस्कार
बेंगलूरु. कर्नाटक सरकार के शहरी विकास विभाग के सहयोग से सिटी मैनेजर एसोसिएशन, कर्नाटक (सीएमएके) ने बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन को सीएमएके "बेस्ट प्रैक्टिस" अवार्ड से सम्मानित किया है।
निगम को यह पुरस्कार वर्ष 2018-19 में स्मार्ट स्टूडेंट पास जारी करने के लिए द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। बतौर पुरस्कार निगम को ट्रॉफी और ७५ हजार रुपए नकद दिए गए। वर्ष 2018-19 में बस प्रायोरिटी लेन के प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। निगम को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी व एक लाख रुपए नकद दिए गए। निगम की ओर से यह पुरस्कार निगम के प्रबंध निदेशक वी.अंबुकुमार, निदेशक आईटी एवी सूर्यसेन ने राज्य के लघु उद्योग और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम मंत्री बसवराज बैरथी से प्राप्त किया।
Published on:
12 Oct 2021 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
