मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने मंगलवार को मंडल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की दूसरी बैठक हुई। मंडल रेल प्रबंधक एवं समिति के पदेन अध्यक्ष योगेश मोहन ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सांसद, विधायक, चैंबर ऑफ कॉमर्स, उपभोक्ता संरक्षण संगठन, ट्रैवलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने यात्री सुविधाएं बढाने पर फोकस किया।
मंडल रेल प्रबंधक योगेश मोहन ने पिछले एक वर्ष की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने सदस्यों से रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार, ट्रेनों में यात्री सुविधाओं और मंडल के पार्सल राजस्व को बढ़ाने के लिए सुझाव देने का आह्वान किया।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व सचिव डॉ. ए.एम. कृष्णारेड्डी ने बेंगलूरु मंडल की उपलब्धियों के बारे में एक पाॅवर प्वाइंट प्रस्तुति दी। फोरम में यात्री सुविधाओं, ट्रेन सेवाओं, शुरू की गई परियोजनाओं आदि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
विवेक एक्सप्रेस कोविलपट्टि स्टेशन पर रुकेगी
बेंगलूरु. दक्षिणी रेलवे ने 28 जुलाई से ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तूतीकोरिन विवेक साप्ताहिक एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव कोविलपटि़्ट स्टेशन पर करने का निर्णय किया है। रेलवे के अनुसार यह ट्रेन 01:36/01:38 पूर्वाह्न कोविलपट्टि पर दो मिनट का आगमन और प्रस्थान करेगी।
विजयपुरा और कुडगी रेलवे स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग (डुओमैटिक मशीन) कार्य के लिए लाइन ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 06920 विजयपुरा-एसएसएस हुब्बल्ली दैनिक यात्री स्पेशल को 29 जुलाई से 1 अगस्त और 3 से 5 अगस्त तक विजयपुरा से 30 मिनट के लिए परिवर्तित समय से चलेगी। ट्रेन संख्या 11014 कोयंबटूर-कुर्ला एलटीटीएम एक्सप्रेस, जिसे बेंगलूरु डिवीजन के बेंगलूरु - सेलम खंड पर रायकोट्टै-मारंडहल्ली - पालक्कोड स्टेशनों के बीच ट्रैक रखरखाव कार्य के चलते 68 दिनों के लिए 35 मिनट के लिए मार्ग में रेगुलूट की जाएगी।