बैंगलोर

गांवों में शौचालय निर्माण के लिए अधिकारी जबरन मांग रहे जमीन

जनता दल (ध) के प्रदेश अध्यक्ष ने शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों पर लापरवाही भरी कार्यप्रणाली अपनाने का आरोप लगाया है

2 min read
Dec 04, 2017

बेंगलूरु. जनता दल (ध) के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों पर लापरवाही भरी कार्यप्रणाली अपनाने का आरोप लगाया है। एचडी कुमारस्वामी ने दावणगेरे के हरपनहल्ली में एक महिला के आत्मदाह मामले को अधिकारियों के रवैया का परिणाम बताते हुए मृतका के परिजनों को मुजावजा देने की मांग की है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कहा है कि हरप्पनहल्ली में सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए अधिकारी अन्नपूर्णा की जमीन का इस्तेमाल करने पर अड़े थे, जबकि महिला ने मुआवजा राशि के बदले ही निर्माण करने की बात कही थी। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारियों ने सामुदायिक शौचालय निर्मित करने के लिए अन्नपूर्णा की जमीन इस्तेमाल करने को नोटिस जारी किया, जिस पर उसने मुआवजा देने की मांग की थी। विभाग से कोई जवाब नहीं मिला था। अधिकारियों के रातों रात मशीनोंं से अन्नपूर्णा के मकान की दीवार को नुकसान पहुंचाया उसकी जमीन समतल करने लगे।


उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा के अनुरोध पर भी अधिकारी नहीं रुके, जिसके बाद उसने आत्मदाह किया है। पुलिस ने जीवन से दु:खी होकर आत्मदाह करने का मामला बताया है। सच तो यह है कि महिला की भूमि में जबरन शौचालाय निर्मित करने का प्रयास किया गया था। इस मामले में दोषी सभी अधिकारियों और निचले स्तर के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अन्नपूर्णा के परिवार को मुआवजा देकर उसकी भूमि लौटाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार से अन्नपूर्णा के परिवार को न्याय नहीं मिला तो जनता दल (ध) धरना देगी।

गाणगापुर में दत्त जयंती हर्षोल्लास से मनाई
बेेंगलूरु. कलबुर्गी से करीब 60 किमी दूर भीमा नदी के किनारे पर स्थित देवल गाणगापुर में भगवान दत्तात्रेय की जयंती उत्सव को हर्षोल्लास से मनाई गई। प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों से पहुंचे तीर्थयात्रियों में भगवान दत्तात्रेय की सन्निधि पर एकत्रित होकर भीमा नदी में पवित्र स्नान स्नान किया और रविवार तडक़े पारंपरिक काकाड़ा आरती अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।

इसके बाद भागवान दत्तात्रेय की उत्सव मूर्ति को मंदिर से बाहर लाकर लकड़ी से बने फूलों से सुसज्जित रथ में आसीन किया गया और भक्तजनों ने गुरुदेव दत्ता के उद्घोषों से साथ रथोत्सव में भाग लिया, शाम को मंदिर में पालकी सेवा, गोपाल कावाली का आयोजन किया गया।

Published on:
04 Dec 2017 06:21 am
Also Read
View All

अगली खबर