22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीतो की आवास-निवास योजना का शिलान्यास

अल्प आय वर्ग के श्रावकों को मिलेंगे आवास18 से 24 माह में तैयार होंगे 880 फ्लैट

3 min read
Google source verification
udhghatan

जीतो की आवास-निवास योजना का शिलान्यास

बेंगलूरु. आर्थिक रूप से कमजोर श्रावकों को आवास उपलब्ध कराने की जीतो की महत्वपूर्ण योजना "श्रावक उन्नत्ति" के अंतर्गत मैसूरु रोड स्थित दोड्डबेले के "रांका नगर" में 880 फ्लैट्स का शिलान्यास किया गया। जीतो आवास-निवास योजना के अध्यक्ष किरण गाला ने कहा कि 6.5 एकड़ की इस योजना में अगले 18 से 24 महिनों में 880 फ्लैट्स बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से बनने वाले इस आवास परिसर में सारी सुविधाओं के साथ-साथ मंदिर, स्थानक व सभाभवन का भी निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर जीतो एपेक्स के चेयरमैन गणपत चौधरी ने कहा कि 16-17 वर्षों पूर्व कुछ व्यक्तियों ने जैन समाज को एक मंच पर लाने के लिए जीतो जैसी संस्था बनाने की परिकल्पना की थी। तत्पश्चात समाज की सेवा, शिक्षा व आर्थिक सुदृढ़ता पर ध्यान केंद्रित कर कदम आगे बढ़ाए। उसी के फलस्वरूप आज हम जरुरतमंदों को दीर्घकालीन लाभ देने वाली पवित्र योजना के साक्षी बनने जा रहे हैं। एपेक्स के पूर्व चेयरमैन तेजराज गुलेच्छा ने प्रमुख लाभार्थी बाबूलाल, अशोक, पवन कुमार रांका तथा अशोक कुमार, महेंद्र कुमार रांका परिवार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना में भामाशाहों के साथ-साथ कार्यकताओं की भी अपनी अहमियत होती है। कार्यक्रम के दौरान अंकुश व आशीष द्वारा डिजिटल माध्यम से योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में एपेक्स अध्यक्ष सुरेश मूथा व जीतो बेंगलूरु अध्यक्ष अशोक नागोरी के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए। जीतो बेंगलूरु के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि आवास निवास शिलान्यास के पश्चात शाम को एक होटल में "जीतो संगम" का आयोजन किया गया।
संगम का आगाज नवकार स्मरण तथा एपेक्स, जोन, जीतो बेंगलूरु , महिला व युवा विंग के पदाधिकारियों के द्वीप प्रज्वलन से हुआ। संगम में जीतो बेंगलूरु के अध्यक्ष अशोक नागोरी ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एपेक्स पदाधिकारियों ने संगम में आकर बेंगलूरु का मान बढ़ाया है। उन्होंने योजनाओं को साकार रूप देने वाले दानदाताओं तथा जीतो की बेहतरी के लिए काम करने वालों को तहे दिल से धन्यवाद दिया। महामंत्री महेश नाहर ने कहा कि श्रीरंगपट्टण स्थित तीन नदियों के संगम से प्रेरित होकर इस कार्यक्रम का नाम संगम दिया गया।
इस अवसर पर एपेक्स अध्यक्ष सुरेश मूथा ने कहा कि आज समाज में शादी योग्य युवक-युवतियों के लिए उपयुक्त गठबंधन की समस्या बढ़ती जा रही है। अत: हमें उस ओर ध्यान देना चाहिए, उन्होंने मेट्रीमॉनियल योजना का ब्योरा रखा। एपेक्स चेयरमैन गणपत चौधरी ने कहा कि जीतो बेंगलूरु में सपना देखकर उसको पूरा करने का जज्बा सबसे ज्यादा है। अपितु भारत के बाकी जीतो चेप्टर भी बेंगलूरु का अनुसरण करते है। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु चेप्टर योजनाओं में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए तीव्र गति से उनको सम्पन्न करता है।
एपेक्स के पूर्व चेयरमैन तेजराज गुलेच्छा ने कहा कि हमें अपनों को सहारा देना है। भामाशाओ के सहयोग से बेंगलूरु का नाम शिखर पर जा रहा है। उन्होंने संगम के प्रायोजक इंदरचंद, रमेशकुमार, मंगलचंद परिवार को धन्यवाद दिया। संगम कार्यक्रम के दौरान कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं, जिनमें सेंटर फोर एक्सलेंस के अध्यक्ष हिम्मत जैन द्वारा बेंगलूरु में एक्सलेंस सेंटर खोलने की, हिमांशु जैन व श्रीपाल खिंवेसरा द्वारा श्रमण आरोग्यम के नए ट्रस्टी के रूप में भैरूमल भंडारी, किरण गाला व प्रदीप सिंघी की तथा हेमंत जैन, अनिल जैन, प्रमोद भंडारी व विक्रम करबावाला द्वारा जेएटीएफ के नए ट्रस्टी के रूप में महावीर मेहता, विनोद जैन व शांतिलाल पोखरना के नामों की घोषणा प्रमुख है। संगम कार्यक्रम का संचालन जीतो बेंगलूरु के मंत्री दिलीप जैन ने किया।

IMAGE CREDIT: jito