
फेसबुक फ्रेंडशिप के चक्कर में गवाए 19 लाख रुपये, ऐसी धोखाधड़ी के बदल गया जीवन
बेंगलूरु. बाणसवाड़ी पुलिस थाने मे दर्ज एक रिपोर्ट के अनुसार एक महिला को 19.3 लाख रुपयों का धोखा दिया गया। पुलिस के अनुसार बाणसवाड़ी के मारुति सेवा नगर निवासी 30 वर्षीय महिला को गत माह दिसंबर में फेसबुक पर केन्नी सैम नामक एक युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर कहा कि वे एक प्रसिद्ध चिकित्सक है और दोस्ती का प्रस्ताव रखा। बाद में दोनों के बीच फेसबुक पर चैट होने लगा जिसमें केन्नी ने उससे मिलने बेंगलूरु आने और गरीबों के बीच अमरीकी डॉलर दान करने की बात कही थी। 24 जनवरी को केन्नी जेम्स ने महिला को कॉल कर बताया कि केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 45 लाख डॉलर जब्त किए हैं। इसे कर के रूप में 19.30 लाख रुपए भुगतान करना जरूरी है। उसने महिला को खाता नंबर देकर इसमें रुपए जमा कराने के लिए किया। महिला ने उस पर विश्वास कर 19.30 लाख रपए जमा कराए और धोखाधड़ी का शिकार हो गई। महिला की शिकायत पर बाणसवाडी पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Published on:
27 Jan 2020 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
