scriptमुडा मामले के परिप्रेक्ष्‍य में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने केंद्र सरकार को भेजी गोपनीय रिपोर्ट | Governor sent confidential report to the center Thaawarchand GehlotGovernor sent confidential report to the center | Patrika News
बैंगलोर

मुडा मामले के परिप्रेक्ष्‍य में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने केंद्र सरकार को भेजी गोपनीय रिपोर्ट

राजभवन के सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी गई है, जिसमें राज्यपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस नेताओं द्वारा बांग्लादेश जैसे विरोध प्रदर्शन की धमकी देने वाले बयान, खुफिया रिपोर्ट के बाद राजभवन में सुरक्षा कड़ी करने आदि सहित हर घटनाक्रम का जिक्र किया है।

बैंगलोरSep 10, 2024 / 10:19 pm

Sanjay Kumar Kareer

gehlot-siddaramiah
बेंगलूरु. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुडा मामले में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या पर मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने के बाद राज्य में हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर केंद्र सरकार को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी है।

राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री पर मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने पर राज्य के विभिन्न राजनीतिक नेताओं के बयानों और कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में राज्यपाल को आगाह करने वाली खुफिया रिपोर्ट का भी उल्लेख किया है।
हालांकि सभी राज्यपालों के लिए राज्य में कानून-व्यवस्था, राजनीतिक घटनाक्रम और प्रशासन के बारे में केंद्र को मासिक रिपोर्ट भेजना सामान्य बात है, लेकिन गहलोत की यह विशेष रिपोर्ट महत्वपूर्ण प्रतीत होती है क्योंकि यह अभियोजन की अनुमति के बाद हुए हालिया घटनाक्रमों के बाद एक विशेष और गोपनीय रिपोर्ट है।
राजभवन के सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी गई है, जिसमें राज्यपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस नेताओं द्वारा बांग्लादेश जैसे विरोध प्रदर्शन की धमकी देने वाले बयान, खुफिया रिपोर्ट के बाद राजभवन में सुरक्षा कड़ी करने आदि सहित हर घटनाक्रम का जिक्र किया है।
सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने कथित मुडा घोटाले से संबंधित सभी दस्तावेजों की प्रतियां भी राष्ट्रपति को रिपोर्ट के साथ भेजी हैं। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट की प्रतियां प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को भेजी जाएंगी।

Hindi News / Bangalore / मुडा मामले के परिप्रेक्ष्‍य में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने केंद्र सरकार को भेजी गोपनीय रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो