
फिर लॉकडाउन करने के मूड में सरकार
बेंगलूरु. प्रदेश के कुछ जिलों में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के कारण सरकार की नींद उड़ गई है और हालात पर काबू पाने के लिए राज्य में फिर लॉकडाउन करने पर गंभीरता से विचार शुरू हो गया है।
राजधानी बेंगलूरु, कलबुर्गी, रायचूर, बीदर, कोप्पल सहित कुछ जिलों में रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने से सरकार इस नतीजे पर पहुंची है कि लोग अनलॉक के दौरान मिली रियायतों के कारण बेपरवाह हो गए हैं और मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। दूसरी तरफ महाराष्ट्र, तमिलनाडु से बड़ी संख्या में आए लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के कारण कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।
इससे कोरोना संक्रमण के सामुदायिक स्तर पर फैलने के बारे में विशेषज्ञों ने सरकार को आगाह कर दिया है।राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले हर सप्ताह 1000 के औसत से बढ़़ रहे हैं और सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि अब राजधानी बेंगलूरु में प्रतिदिन 100 से लेकर 200 के बीच नए केस आ रहे हैं। यदि जल्द ही इस पर अंकुश नहीं लगा तो तेजी से बढ़ रहे नए मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में बिस्तर व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ जाएंगी।
यही कारण है कि सरकार अब अधिक संक्रमण वाले बेंगलूरु शहर के कुछ वार्ड के अलावा कलबुर्गी, बीदर, रायचूर, बल्लारी, विजयपुरा, कोप्पल जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रही है।सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक में कोविड-19 का बढ़ता प्रकोप चर्चा का एक प्रमुख मुद्दा होगा। मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा इस बैठक में कोरोना टास्क फोर्स की रिपोर्ट के आधार पर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे। राज्य में पूर्व में लॉकडाउन में चार बार विस्तार किया गया था और संक्रमण का स्तर दिनों दिन घटने पर प्रतिबंधों में चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई।
विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय: सीटी रवि
पर्यटन मंत्री सी.टी. रवि ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए दोबारा लाकडाउन के बारे में राज्य सरकार विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय करेगी। रवि ने बुुधवार को कहा कि विपक्ष ने भी सरकार से मांग की है। देश भर में 70 दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था पर क्या इससे संक्रमण कम हुआ? बार बार लॉकडाउन से समस्या हल नहीं होगी।
सरकार स्वास्थ्य व महामारी विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय करेगी। रवि ने कहा कि गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है और इस बैठक में तमाम हालात पर विस्तार से चर्चा करने के बाद निर्णय किया जाएगा।
Published on:
25 Jun 2020 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
