
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी
DK Shivakumar बेंगलूरु: पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के बीच कनकपुरा के अधिकार क्षेत्र को लेकर मुद्दा गरमा गया है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने हाल ही में घोषणा की कि कनकपुरा भविष्य में बेंगलूरु का हिस्सा होगा। उनकी इस घोषणा ने विवाद पैदा कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) पर कनकपुरा के आसपास कथित अवैध गतिविधियों को नियमित करने की योजना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने क्षेत्र में संपत्तियों के स्वामित्व, बेनामी लेनदेन की व्यापकता और अवैध अतिक्रमण के अस्तित्व पर सवाल उठाया।
कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने कनकपुरा तालुक को रामानगर जिले से अलग कर बेंगलूरु में मिलाने के डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने तर्क दिया कि कनकपुरा के लोग बेंगलूरु जिले के हैं, न कि रामानगर के और कहा कि यह रामानगर के साथ विश्वासघात है।
आपकों बता दें कि कनकपुरा के पास शिवनहल्ली में एक मंदिर के नवीनीकरण से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में शिवकुमार ने शिवनहल्ली के लोगों से बेंगलूरु के लोगों को जमीन नहीं बेचने का अनुरोध किया था, जो बेंगलूरु विकास पोर्टफोलियो रखते हैं और कनकपुरा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘आप रामनगर जिले से नहीं हैं। आप बेंगलूरु से हैं, इसे ध्यान में रखें। मैं शिवनहल्ली के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी संपत्ति बेंगलूरुवासियों को न बेचें। मैं आपकी जेब में पैसा नहीं डाल सकता, लेकिन भगवान ने मुझे आपकी संपत्ति का मूल्य दस गुना बढ़ाने की शक्ति दी है।’
डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) की इस योजना को कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने शिवकुमार (DK Shivakumar) पर कनकपुरा के आसपास संपत्ति मूल्यों को बढ़ावा देने और अपने निजी खजाने को बढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। HD Kumaraswamy rejected the proposal of Deputy Chief Minister DK Shivakumar
Published on:
25 Oct 2023 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
