बेंगलूरु. दिल्ली प्रवास पर गए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा केंद्रीय जल संसाधन व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। कुमारस्वामी ने केंद्र सरकार से बाढ़ व सूखा राहत के लिए केंद्रीय मदद के अलावा मैकेदाटु परियोजना की मंजूरी को लेकर भी चर्चा की।
कुमारस्वामी ने सुबह सबसे पहले अपने पिता व पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा व लोक निर्माण मंत्री एच डी रेवण्णा के साथ राजनाथ से मिले। राजनाथ से मुलाकात के दौरान कुमारस्वामी ने कहा कि बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण राज्य में ३४३५ करोड़ की सरकारी व निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है। कोडुगू, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमगलूरु और बेलगावी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य व ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए तत्काल केंद्रीय सहायता जारी करने की मांग की। कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक सहायता जारी करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। पिछले दौरे में भी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राजनाथ से इस मसले को लेकर मुलाकात की थी जिसके बाद राज्य में सूखे और बाढ़ के कारण हुए नुकसान लेने के लिए केंद्रीय दल आया था। केंद्रीय दल के लौटने के दो सप्ताह बाद भी राज्य को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से मदद मिलने का इंतजार है।
कुमारस्वामी ने कहा कि कावेरी नदी पर प्रस्तावित मैकेदाटु परियोजना को लेकर भी उन्होंने गडकरी से बात की। केंद्र से इस परियोजना को जल्द स्वीकृति देने की अपील की जिस पर गडकरी ने सकारात्मक जवाब दिया। कुमारस्वामी ने कहा कि हमने इस परियोजना को लेकर केंद्र को पूरी जानकारी दी है। राज्य को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस परियोजना को मंजूरी दे देगी। तमिलनाडु इस परियोजना का विरोध कर रहा है।