
बेंगलूरु. दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से क्षेत्र में कई नदियां बीते तीन दिन से उफान पर हैं जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है।
दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रवती और फाल्गुनी तथा कई छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ने से इनके तटों के पास रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि बंटवाल तालुक में कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।
तालुका में सुपारी बागान का बड़ा इलाका पानी में डूब गया है जिससे किसानों के लिए परेशानी उत्पन्न हो गई है। दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों की कई तालुकाओं में सोमवार को भी स्कूल बंद रहे, क्योंकि अधिकारियों ने छुट्टियां घोषित की हुई हैं।
कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर का घाट डूब गया है और कुमाराधारा नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे बारिश थमने तक मंदिर न आएं। मंजेश्वर-सुब्रह्मण्य राज्य राजमार्ग अब भी पानी में डूबा हुआ है जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि उडुपी जिले में करवालू इलाके के एक पर्वत पर भूस्खलन हुआ जिससे ‘हाई टेंशन’ विद्युत खंभों के लिए खतरा पैदा हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि जरूरी एहतियाती कदम उठाए गए हैं और अगर ये खंभे क्षतिग्रस्त होते हैं तो कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है।
मडिकेरी-मेंगलूरु राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है। मदेनाडु के पास हाइवे के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। सड़क साफ़ करने का काम चल रहा है।
मौसम विज्ञान विभाग ने 27 जुलाई तक तटीय कर्नाटक में मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
राज्य में बाढ़ का खतरा मंडराया
दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण राज्य में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। भारी बारिश के बाद कई छोटी नदियां उफान पर हैं। चिक्कमगलुरु, कोड़गु, शिवमोग्गा के लिए ऑरेंज अलर्ट और बेलगावी, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुर व हासन के लिए यलो अलर्ट, जबकि तटीय जिलों उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने नौ जिलों बेलगावी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, हावेरी, हासन, शिवमोगा, उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और कोड़गु में आज स्कूल और कॉलेजों में अवकाश रहा। मौसम विभाग ने तीन तटीय जिलों उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थाई रूप से बाधित होने, यातायात जाम होने और कच्ची एवं असुरक्षित संरचनाओं को नुकसान होने की आशंका है। विभाग के अनुसार, चिक्कमगलुरु, कोडागु, शिमोगा के लिए ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की गई है, जबकि बेलगावी, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा और हासन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि शिवमोगा जिले के भद्रावती में रहने वाले 23 वर्षीय शरथ कुमार इंस्टाग्राम वीडियो बनाने के लिए उडुपी जिले के बिंदूर में अरिशिनगुंडी झरने पर गया था। झरने के किनारे एक चट्टान पर खड़ा होने के दौरान वह फिसलकर बह गया। उसकी तलाश की जा रही है।
Published on:
25 Jul 2023 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
