
बेंगलूरु, शहर में रविवार को हुई बारिश ने जहां 133 साल में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बरसात का रिकॉर्ड तोड़ा वहीं शहर के कई इलाकों में पे़ड़ गिरने से लोगों को परेशानी हुई और यातायात बाधित रहा।

हनुमंतनगर में तेज बरसात के दौरान गिरा पेड़।


महालक्ष्मी ले आउट में तेज बरसात के दौरान गिरा पेड़।

विजयनगर में तेज बरसात के दौरान पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कार।