14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर की चौकट पर दस्तक देंगे हॉपकाम्स की फल तथा सब्जियां

बागवानी उत्पाद सहकारिता विपणन तथा प्रसंस्करण सोसायटी (हॉपकाम्स) ने अब उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन सब्जियां बेचने के लिए बिगबास्केट योजना तैयार की है। जिसके तहत अब उपभोक्ता हॉपकाम्स की सब्जियां घर बैठे खरीद सकते है। उपभोक्ताओं को इन सब्जियों की आपूर्ति घर पर ही होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
घर की चौकट पर दस्तक देंगे हॉपकाम्स की फल तथा सब्जियां

घर की चौकट पर दस्तक देंगे हॉपकाम्स की फल तथा सब्जियां

बेंगलूरु.बागवानी उत्पाद सहकारिता विपणन तथा प्रसंस्करण सोसायटी (हॉपकाम्स) ने अब उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन सब्जियां बेचने के लिए बिगबास्केट योजना तैयार की है। जिसके तहत अब उपभोक्ता हॉपकाम्स की सब्जियां घर बैठे खरीद सकते है। उपभोक्ताओं को इन सब्जियों की आपूर्ति घर पर ही होगी।
समय के साथ चलेगा 'हॉपकाम्स
संस्था के प्रबंध निदेशक प्रसाद के अनुसार इस योजना को जन-जन पहुंचाने के लिए संस्था की ओर से वैबसाइट विकसित किया गया है। इस वैबसाइट के माध्यम से उपभोक्ता फल तथा सब्जियों की ऑर्डर बूक कर सकते है। निजी कंपनियों की ऐसी योजनाओं की लोकप्रियता को देखते हुए अब हॉपकॉम्स ने भी उपभोक्ता के घर तक अपने उत्पाद पहुंचाने की व्यवस्था की है। शहर की आबादी तथा विस्तार के अनुपात में हॉमकॉम्स उत्पादों के बिक्री केंद्रों की संख्या सिमित होने के कारण कई उपभोक्ता ऑनलाइन आपूर्ति की मांग कर रहें थे। अब उपभोक्ताओं की यह बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है।अगले माह के अंत तक यह योजना शुरु होगी। इस योजना के कारण संस्था के कारोबार में 10 से 20 फीसदी वृद्धि की संभावना है।
किसान तथा उपभोक्ता दोनों के लिए हितकारी
इस योजना के कारण जहां किसानों को सब्जी तथा फलों के सटिक मूल्य मिलेगा वही उपभोक्ताओं को घर बैठे गुणवत्ता युक्त ताजे फल तथा सब्जियां उपलब्ध होने से किसान तथा उपभोक्ता दोनों के लिए यह योजना हितकारी साबित होगी। इस योजना के माध्यम से हॉपकाम्स किसान तथा उपभोक्ताओं के बीच सेतू बन रहा है।हॉमकाम्स किसानों से ही उचित दामों पर फल तथा सब्जियां खरीदकर उपभोक्ताओं तक पहुंचाता है। पहले चरण में बेंगलूरु शहर के जयनगर, जेपीनगर, बनशंकरी तथा आस-पास के क्षेत्रों तक सिमित इस योजना का शहर के अन्य क्षेत्रों में चरणबध्द तरीके से विस्तार किया जाएगा।