बैंगलोर

भाजपा नेता का विवादास्पद बयान, कहा बहुसंख्यक समुदाय का धैर्य चुकता है तो होता है ‘गोधराÓ

Citizenship Amendment Act 2019: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन पर भाजपा नेता सीटी रवि ने विवादास्पद बयान दिया है।

less than 1 minute read
भाजपा नेता का विवादास्पद बयान, कहा बहुसंख्यक समुदाय का धैर्य चुकता है तो होता है 'गोधराÓ

बेंगलूरु. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन पर भाजपा नेता सीटी रवि ने विवादास्पद बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि लोगों को यह भूलना नहीं चाहिए कि जब बहुसंख्यक समुदाय का धैर्य खत्म होता है तो क्या होता है। कन्नड़ व संस्कृति मंत्री रवि ने कहा कि अतीत में देखिए, गोधरा कांड के बाद क्या हुआ। बहुसंख्यक फिर से इसे दोहराने में सक्षम हैं। हमारे धैर्य का इम्तिहान न लिया जाए।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री यूटी खादर ने गुरुवार को कहा था कि नागरिकता संशोधन काननू (सीएए) लागू होने पर राज्य में दंगे भड़क जाएंगे।
रवि ने कहा कि इसी तरह की मानसिकता के साथ गोधरा में कारसेवकों को जला दिया गया था। यूटी खादर को पता होगा कि प्रतिक्रिया होने पर क्या हो सकता है।

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने मंगलूरु में गुरुवार को पुलिस फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत के लिए यूटी खादर को जिम्मेदार ठहराया है।

Published on:
20 Dec 2019 04:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर