22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री बेग बोले,भारत में नहीं तो क्या पाक में बनेगा राम मंदिर

कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने आरोप लगाया है कि राम मंदिर के नाम पर भाजपा देश के हिन्दुओं और मुस्लमानों के बीच दरार पैदा कर रही है जबकि देश का मुस्लिम राम मंदिर के खिलाफ नहीं है।

2 min read
Google source verification
पूर्व मंत्री बेग बोले,भारत में नहीं तो क्या पाक में बनेगा राम मंदिर

पूर्व मंत्री बेग बोले,भारत में नहीं तो क्या पाक में बनेगा राम मंदिर

बेंगलूरु. कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने आरोप लगाया है कि राम मंदिर के नाम पर भाजपा देश के हिन्दुओं और मुस्लमानों के बीच दरार पैदा कर रही है जबकि देश का मुस्लिम राम मंदिर के खिलाफ नहीं है। शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व मंत्री रोशन बेग ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मुस्लिम राम मंदिर के निर्माण के खिलाफ नहीं हैं।

अगर मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? उन्होंने कहा, राम मंदिर केवल भारत में ही बनना चाहिए लेकिन ये मामला कोर्ट के सामने है। ऐसे में केन्द्र सरकार अब इस मामले पर अध्यादेश लाने की कोशिश कर रही है।


उन्होने पूछा की भाजपा सरकार ने अध्यादेश लाने ये कदम पिछले साढ़े चार साल में क्यों नहीं उठाया? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार पैदा करने के लिए इस मुद्दे को अब उठा रही है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभ चुनाव को देखते हुए केन्द्र सरकार एक अध्यादेश लाना चाहती है। देश की जनता पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, जीएसटी और नोटबंदी के कारण पहले ही केन्द्र सरकार से काफी नाराज है, इसलिए सरकार अब राम मंदिर का मुद्दा उठा रही है और हिंदू और मुस्लिम के बीच दरार पैदा करना चाहती है।

बेग के बयान पर मचे घमासान के बाद उन्होंने फिर कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में होने विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा चुनाव-२०१९ के कारण भाजपा, आरएसएस और विहिप के नेताओं ने राम मंदिर के बारे में बात करना शुरू कर दिया है। उनसे जब जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस पार्टी को इस मुद्दे को हल करने के लिए निजी सदस्य बिल का समर्थन करना चाहिए, तो बेग ने कहा कि क्यों भाजपा विधेयक लाने की कोशिश कर रही थी जबकि मामला कोर्ट में है? उन्होंने कहा कि इस पर कांग्रेस हाईकमान को निर्णय लेना है लेकिन मेरा कहना है कि भाजपा चार साल तक सो क्यों रही थी?

नृत्य नाटिका से भावविभोर हुए कुमारस्वामी
बेंगलूरु. कंटीरवा स्टेडियम में राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देख दर्शक खुश हुए। 800 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाडप्रभू केंपेगौड़ा की जीवनी पर आधारित नृत्य नाटिका देख कर मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी भावविभोर हो गए। व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री ने आखिर तक कार्यक्रमों का आनंद लिया।

नृत्य नाटिका के पश्चात बसवेश्वरनगर के इंडियन हाइस्कूल के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने कन्नड़ भाषा की पुरातन परंपरा, श्रेष्ठ साहित्यकार, कवियों की जीवनी पर नृत्य नाटिका पेश कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। सदाशिवनगर के पूर्ण प्रज्ञा स्कूल के 900 से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ विभिन्न समुह में पूजा कुणिता, ढोल्लू कुणिता, वीरगासे, यक्षगान, कंसाले, हालक्की कुणिता, नंदीकोलू जैसे लोकनृत्यों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। मेरियम आवासीय स्कूल के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने व्यायाम की महत्ता बताने के लिए कवायतों के साथ सामूहिक नृत्य पेश किया। उत्तर संभाग के 3000 से अधिक विद्यार्थियों ने ‘नम्म नाडू गंधद नाडू चिन्नद नाडू’ माने हमारी भूमि चंदन की भूमि हमारी भूमि सुवर्ण भूमि कार्यक्रम के तहत राज्य के विभिन्न जिलों की सांस्कृतिक परंपरा दर्शाने वाले कन्नड़ गीतों की धून पर नृत्य पेश किया।