Corona Lockdown in Karnataka अंतर-राज्यीय एवं अंतर-जिला आवाजाही की अनुमति देने का निर्णय
बेंगलूरु. कर्नाटक सरकार की ओर से गुरुवार को लिए गए एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत अब लॉकडाउन में फंसे अन्य राज्यों के लोग अपने मूल स्थान लौट सकेंगे।
इस निर्णय से कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, पर्यटकों, विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को लौटने की अनुमति मिलेगी। कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री जेसी मधुस्वामी ने इस निर्णय के बारे ेमें बताया कि यह यात्रा एक बार ही होगी और सरकार जरूरतमंदों के लिए बसों का इंतजाम करेगी लेकिन खर्च उन्हें ही वहन करना होगा।
लौटने से पहले सभी लोगों की कोविड-19 जांच की जाएगी। इस निर्णय पर आधिकारिक आदेश आ जाने के बाद अमल शुक्रवार से होगा।
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया था। उसके बाद कर्नाटक सरकार ने अंतर-राज्यीय एवं अंतर-जिला आवाजाही की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, पर्यटकों, विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को कुछ शर्तों के साथ अपने संबंधित स्थानों पर जाने की अनुमति दी है।