14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka News: गुरुकुल में छात्राओं से साथ होता था ‘आपत्तिजनक काम’, मचा हंगामा

आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification

बेंगलूरु. गरीब तबके से आने वाली छात्राओं ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि नि:शुल्क शिक्षा और आवास के नाम पर उनके साथ यह भी हो सकता है। अब छात्राओं के यौन उत्पीडऩ (Sexual harassment) का मामला सामने आने के बाद हंगामा मच गया है। यह सनसनीखेज मामला कर्नाटक के मैसूर जिले में सामने आया है जहां एक गुरुकुल के मैनेजर पर 18 छात्राओं की ओर से यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गुरुकुल के आरोपी मैनेजर से पूछताछ की जा रही है। शिकायत करने वाली सभी छात्राओं को ऑब्जर्वेशन होम में भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार गुरुकुल मैनेजर की पहचान गिरीश (40) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि राज्यभर के छात्र मैसूरु के हेब्बल में इंफोसिस परिसर के पास स्थित गुरुकुल में पढ़ रहे हैं। गुरुकुल बहुत बड़ा है और राज्य के कई शहरों में गुरुकुल की शाखाएं हैं। गुरुकुल 18 साल से कम उम्र की और गरीब तबके से आने वाली बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा, आवास और भोजन मुहैया कराता है। छात्राओं के यौन उत्पीडऩ का मामला तब उजागर हुआ जब गुरुकुल में एक संगीत शिक्षक की नियुक्ति हुई।

संगीत शिक्षक ने की शिकायत

आरोप है कि संगीत शिक्षक ने मैनेजर के दुव्र्यवहार को देखा और साक्ष्य जुटाने के बाद बाल कल्याण समिति को इसकी सूचना दी। शिकायत के बाद समिति के सदस्यों ने गुरुकुल का दौरा किया और पीडि़त छात्राओं के बयान दर्ज किए। बताया जाता है कि प्रारंभिक जांच में आरोपी मैनेजर के खिलाफ आरोप प्रथम द्दष्टया सही पाए गए हैं। वहीं, लड़कियों को ऑब्जर्वेशन होम और बापूजी चिल्ड्रन होम में स्थानांतरित कर दिया गया है।