
रेलवे स्टेशन पर बायो टॉयलेट का उद्घाटन
हुब्बल्ली. रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण के अनुकूल जैविक शौचालय (बॉयो टॉयलेट) का उद्घाटन दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सफाई को बरकरार रखने व यात्रियों की सुविधा के लिए जैविक शौचालय का निर्माण किया गया है। वाहन पार्किंग के निकट स्थित इस शौचालय को इज्जतघर नाम दिया गया है। इस शौचालय का उपयोग रेलवे कर्मचारियों के अलावा सार्वजनिक भी कर सकते हैं।
शौचालय में पंद्रह लीटर की क्षमता वाली ओवरहेड टैंक (उपरली टंकी) भी है। सिंह ने बताया कि इस शौचालय का उपयोग नि:शुल्क किया जा सकता है। इस अवसर पर हुब्बल्ली मंडल के प्रबंधक राजेश मोहन, प्रधान मुख्य मैकेनिकल इंजीनियर एसके गुप्ता, प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी, प्रेमचंद, हुब्बल्ली मंडल के अतिरिक्त प्रधान प्रबंधक एस के झा, वरिष्ठ उपप्रधान प्रबंधक राजीव सक्सेना तथा पर्यावरण एवं सफाई विभाग के प्रबंधक जे. रुद्रस्वामी उपस्थित थे।
शिवकुमार के आश्वासन के बाद गन्ना किसानों ने खत्म किया अनशन
बेलगावी. जल संसाधन मंत्री डी.के. शिवकुमार के आश्वासन के बाद गन्ना उत्पादक किसानों ने अनशन खत्म कर दिया है। यहां एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आये शिवकुमार ने गन्ना उत्पादक किसानों से मुलाकात की। आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने भूख हड़ताल वापस ले ली है। किसानों से मिलने के लिए शिवकुमार बेलगावी के जिला कलक्टर कार्यालय गए और चीनी मिलों को 15 दिनों में पिछले बिल बनाने का निर्देश दिया। चीनी निर्माताओं ने इस निर्देश को स्वीकार कर लिया है। शिवकुमार ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है।
आठ आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता और सहायिकाएं निलंबित
बीदर. जिला पंचायत के मुख्य कार्यनिर्वाहक अधिकारी (सीईओ) महांतेश बीळगी ने शहर के कई आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर अनियमितताएं पकड़ीं। किसी आंगनबाड़ी केन्द्र से कार्यकत्र्ता नदारद मिली तो किसी केन्द्र से सहायिका नदारद मिली। उन्होंने आठ आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता और सहायिकाओं को निलंबित कर दिया। इसके अलावा उन्होंने एक कार्यकत्र्ता को बर्खास्त कर दिया तथा दो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। महांतेश बीळगी ने आधा दर्जन आंगनबाड़ी केन्द्रों का अचानक निरीक्षण किया।
उन्होंने पाया कि कुछ केन्द्रों पर एक भी बच्चा मौजूद नहीं था और ना ही केंद्र के दस्तावेज़ सही थे। बीळगी ने शहर के नावदगेरी क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 4 के आकस्मिक निरीक्षण में पाया कि वहां न तो कार्यकत्र्ता थी और न ही सहायिका, वहां एक भी बच्चा नहीं था। इस पर उन्होंने तुरंत कार्यकत्र्ता और सहायिका को निलंबित करने के आदेश दिए। इसी दौरान नावदगेरी के ही एक अन्य केंद्र पर जाकर देखा तो वहां पर कार्यकत्र्ता और सहायिका को नदारद पाया। वहां पर आहार वितरण सहित अन्य व्यवस्था भी ठीक नहीं थी।
इस पर उस केंद्र की कार्यकत्र्ता तथा सहायिका को निलंबित करने के आदेश दिये। उन्होंने देवराज अरस कालोनी में स्थित केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा पाया कि वहां पर कार्यकत्र्ता तो थी लेकिन आहार वितरण करने के संबंध में एक भी प्रविष्टि नहीं की गई थी। सी.ई.ओ. ने आसपास के घरों को भेंट देकर आहार वितरण की जानकारी हासिल की और केंद्र की कार्यकत्र्ता को नोटिस जारी करने के आदेश दिये। बीळगी ने शाहगंज में स्थित केंद्र में कार्यकत्र्ता और सहायिका को तो मौजूद पाया लेकिन बच्चे नहीं थे। जांच के दौरान केंद्र का रिकार्ड ठीक न रखने के कारण दोनों को निलंबित कर दिया।
Published on:
25 Nov 2018 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
