13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक में बढ़ी महामारी की रफ्तार, मिले 248 मरीज

Karnataka Coronavirus Cases Updates इनमें से 207 महाराष्ट्र से लौटे लोग 60 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी चिकबल्लापुर में महिला की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
corona

बेंगलूरु. राज्य में कोरोना महामारी की रफ्तार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार शाम को 248 मरीज मिले हैं। कोरोना के मरीजों में अधिकांश महाराष्ट्र से लौटे हुए लोग संक्रमित मिल रहे हैं। शुक्रवार को मिले 248 में से 207 महाराष्ट्र से लौटे लोग हैं। शुक्रवार को 60 लोग कोरोना को परास्त कर घर लौटे हैं। वहीं चिकबल्लापुर में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना पॉजिटिव (Positive Cases) मरीजों की कुल संख्या 2781 हो गई है। इनमें से 894 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 48 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 1837 हो गई है।

रायचूर जिले में 62 लोगों में कोरोना की पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में उडुपी में 15, बेंगलूरु शहरी जिले में 12 मरीज, मंड्या जिले में दो, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में एक, यादगिरि जिले में 60 मरीज मिले हैं। कलबुर्गी जिले मेंं 61, रायचूर जिले में 62 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। चिकबल्लापुर में जिले में पांच, धारवाड़ जिले में एक और मैसूरु जिले में राजस्थान से लौटे एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है।

कुल 60 लोग हुए डिस्चार्ज
शुक्रवार को हासन जिले में 30, कलबुर्गी में दस, उत्तर कन्नड़ जिले में तीन, मंड्या में पांच, दावणगेरे में पांच मरीजों सहित कुल 60 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। चिकमंगलूरु में एक और उत्तर कन्नड़ जिले में तीन मरीज कोरोना को परास्त करने में सफल रहे हैं।