31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुमुक्षु संतोष कुमारी की दीक्षा 10 फरवरी को

बल्लारी निवासी मुमुक्षु संतोष कुमारी कर्नावट की दीक्षा 10 फरवरी को विल्सन गार्डन में साध्वी डॉ. प्रतिभाश्री आदि ठाणा के सान्निध्य में होगी। रायचूर संघ में विराजित उप प्रवर्तक नरेश मुनि और शालिभद्र मुनि ने कर्नावट परिवार एवं श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, विल्सन गार्डन के तत्वावधान में साध्वी मल्लीश्री, साध्वी आस्थाश्री आदि ठाणा के […]

less than 1 minute read
Google source verification

Oplus_0

बल्लारी निवासी मुमुक्षु संतोष कुमारी कर्नावट की दीक्षा 10 फरवरी को विल्सन गार्डन में साध्वी डॉ. प्रतिभाश्री आदि ठाणा के सान्निध्य में होगी।

रायचूर संघ में विराजित उप प्रवर्तक नरेश मुनि और शालिभद्र मुनि ने कर्नावट परिवार एवं श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, विल्सन गार्डन के तत्वावधान में साध्वी मल्लीश्री, साध्वी आस्थाश्री आदि ठाणा के सान्निध्य में दीक्षा की स्वीकृति एवं मुहूर्त प्रदान किया।


संघ के चेयरमैन मीठालाल मकाणा एवं अध्यक्ष नेमीचंद भंसाली ने बताया कि मुमुक्षु संतोष कुमारी जोधपुर की मूल निवासी हैं और बल्लारी प्रवासी दिवंगत देवराज कर्नावट और सायरदेवी कर्नावट की सबसे छोटी पुत्री हैं। बी. कॉम व जैनिज्म की शिक्षा हासिल की है।

परिवारजनों ने दीक्षा की अनुमति प्रदान की

साध्वी डॉ. प्रतिभाश्री, साध्वी मल्लीश्री, साध्वी आस्थाश्री के बल्लारी चातुर्मास के दौरान धर्म आराधना के लिए प्रेरित होकर मुमुक्षु संतोष कुमारी ने संयम पथ पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया। संयम के प्रति रूचि देखकर परिवारजनों ने दीक्षा की अनुमति प्रदान की।

संघ के मंत्री सज्जनराज बोहरा ने बताया कि दीक्षा महोत्सव की स्वीकृति से संघ में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है। महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। महोत्सव में उप प्रवर्तक नरेश मुनि आदि ठाणा भी पधारेंगे।

Story Loader