21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीतो बिजनेस नेटवर्क सहित अनेक योजनाओं से कराया परिचय

जीतो की सभा

less than 1 minute read
Google source verification
जीतो बिजनेस नेटवर्क सहित अनेक योजनाओं से कराया परिचय

जीतो बिजनेस नेटवर्क सहित अनेक योजनाओं से कराया परिचय

मैसूरु. जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणपतराज चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को मैसूरु के गैलेक्सी कन्वेंशन सेंटर में सभा का आयोजन किया गया। जीतो मैसूरु के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण दांतेवाडिय़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। जीतो अपेक्स निदेशक एवं कर्नाटक, केरल व गोवा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन ने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ललित जैन ने जीतो के कार्यक्रमों की जानकारी दी। राष्ट्रीय मुख्य सचिव अनिल जैन ने स्थानीय सदस्यों को जीतो द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों का लाभ उठाने का आह्वान किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभय श्रीश्रीमाल ने युवाओं को नए-नए औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गणपतराज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे जीतो के कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि समाज के लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अब सर्वतोमुखी विकास कर सकते हैं। गणपतराज चौधरी ने जीतो के अंग संस्थाओं में से जीतो बिजनेस नेटवर्क, श्रमण आरोग्यम, जीतो एंजेल निवेशन का परिचय करवाया। राहुल कपूर ने साधारण से असाधारण विषय पर रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। राहुल कपूर ने एक सामान्य नागरिक मोहनचंद करमचंद गांधी से महात्मा गांधी कैसे बन सकता है। किस प्रकार अहिंसा आदि सिद्धांतो को दृढ़ता के साथ जीवन में अपनाये, आदि विषयों पर देर रात तक चर्चा की। संचालन मुख्य सचिव दीपककुमार बोहरा ने किया। इस अवसर पर जीतो के क्षेत्रीय मुख्य सचिव प्रवीण मूथा, जीतो मैसूरु के उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन एवं प्रकाश दक, सचिव गौतम सालेचा, कोषाध्यक्ष राजन बाघमार, चंद्रगुप्त कटारिया, राजेश सालेचा, महावीर गादिया, प्रकाश गांधी, मनोहर सांखला ने अतिथियों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में शुरू में नवकार महामंत्र के बाद महिला इकाई की भाग्यवंती चौहान एवं सदस्यों ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया।