13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gaganyaan Mission भारत ने अंतरिक्ष में रखा एक और सफल कदम

Gaganyaan Mission इसरो ने किया गगनयान के एबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी1) को लॉन्च ISRO launche Gaganyaan Abort Mission-1 TV-D1

less than 1 minute read
Google source verification
Gaganyaan Mission भारत ने अंतरिक्ष में रखा एक और सफल कदम

श्रीहरिकोटा से एबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी1) लॉन्च

Gaganyaan Mission बेंगलूरु: भारत ने आज एबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी1) Abort Mission-1 (TV-D1) के सफलतापूर्वक लॉन्च के साथ अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और नया कदम बढ़ाया है। इसरो वैज्ञानिकों ने 21 अक्टूबर को गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) में चालक दल की सुरक्षा से संबंधित पेलोड ले जाने वाले रॉकेट को श्रीहरिकोटा से सटीकता के साथ लॉन्च किया और क्रू के लक्ष्य को हासिल किया। इसरो प्रमुख एस.सोमनाथ ने कहा कि गगनयान (Gaganyaan Mission) का पहला उड़ान परीक्षण वाहन एबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी1) सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
इससे पहले दिन इसरो (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरने से पांच सेकंड पहले गगनयान (Gaganyaan Mission) के पहले उड़ान परीक्षण वाहन एबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी1) का प्रक्षेपण किया।

इसरो (ISRO) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि ''मुझे टीवी-डी1 मिशन की सफल उपलब्धि की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। इस मिशन का उद्देश्य एक परीक्षण वाहन प्रदर्शन के माध्यम से गगनयान (Gaganyaan Mission) कार्यक्रम के लिए क्रू एस्केप सिस्टम का प्रदर्शन करना था। जिसमें वाहन एक मैक संख्या तक चला गया, जो ध्वनि की गति से थोड़ा ऊपर है और क्रू एस्केप के लिए एक निरस्त स्थिति की शुरुआत की।

इस अवसर पर मिशन निदेशक एस. शिवकुमार ने कहा कि यह पहले कभी न किए गए प्रयास जैसा है। यह एक साथ रखे गए तीन प्रयोगों के गुलदस्ते की तरह है। इस प्रयोग या इस मिशन के माध्यम से हम जो परीक्षण करना चाहते थे, हमने उन तीनों प्रणालियों की विशेषताओं को देखा है। परीक्षण वाहन, क्रू एस्केप सिस्टम, क्रू मॉड्यूल सब कुछ हमने पहले प्रयास में पूरी तरह से प्रदर्शित किया है। सभी प्रणालियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ISRO launche Gaganyaan Abort Mission-1 (TV-D1)