
राज्य में भाजपा का द्वार बंद करना असंभव
शिवमोग्गा. भाजपा नेता के.एस.ईश्वरप्पा ने कहा कि कर्नाटक दक्षिण में भाजपा का प्रवेश द्वार है और इसे बंद करना किसी के वश की बात नहीं हैं। ईश्वरप्पा ने रविवार को यहां कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने दक्षिण भारत में भाजपा के प्रवेश द्वार पर ताला लगाने की बात कही है लेकिन यह किसी के वश की बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को सभी विधानसभा क्षेत्रों में अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है और पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर बीवाई राघवेंद्र को विजयी बनाने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे हैं।
----
मादक पदार्थ बेचते दो गिरफ्तार
बेंगलूरु. पुलिस ने रविवार को चेनम्माकेरे अच्चुकट्टु क्षेत्र के कामाख्या क्षेत्र में मादक पदार्थ बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई में बनशंकरी निवासी आत्रेया (21) तथा इट्टमडु निवासी राहुल (23) के पास 1 किलो गांजा, 16 एलएसडी समेत 1 लाख 10 रुपए मूल्य के मादक पदार्थ, दो मोबाइल तथा 4500 रुपए बरामद किए गए है।
Published on:
29 Oct 2018 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
