
विधानसभा चुनाव 2018
विजय जैन
टोंक. जिले में विधानसभा चुनावों में टिकट के लिए विभिन्न पार्टियों के करीब तीन दर्जन दावेदार इन दिनों जयपुर-दिल्ली की दौड़ लगा रहे है। तथा पार्टियों के बड़े नेताओं से मिलने का अवसर भी मिल रहा है। वहीं पहली बार दिल्ली घूमने का मौका मिलने पर समर्थकोंं व कार्यकर्ताओं की मौजा ही मौजा हो रही है।
टिकट की दौड़ शुरू होने के साथ ही टोंक जिले की चारों विधानसभाओं के लिए करीब तीन दर्जन दावेदार एक पखवाड़े से जयपुर एवं दिल्ली के पार्टी कार्यालयों के साथ ही बड़े नेताओं के घर पहुंच रहे है।
इस दौरान दावेदारों द्वारा साथ चल कर पैरवी करने वाले कार्यकर्ताओं व समर्थकों का खास ख्याल रखा जा रहा है। ऐसे में कार्यकर्ता इन दिनों ऐसे नेताओं से भी मिल रहे है, जिनकों उन्होंने बस टीवी या पोस्टर में ही देखा था। वहीं प्रदेश व केन्द्रीय कार्यालय में अन्य जिलों के कार्यकताओं से भी मिलने का अवसर मिल रहा है।
आम से खास हो गए
इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि टिकटों के लिए चल रही गुटबाजी के लिए पहले उन्हें साढ़े चाल साल तक पूछा तक नहीं गया, लेकिन अब उन्हें खास तब्बजु दी जा रही है। पहले नमस्कार का भी जवाब नहीं देने वाले दावेदार अब उन्हें स्वयं की लग्जरी गाड़ी में साथ बैठा रहे है।
घर लेने आते और छोड़ कर जाते है
इन दिनों कार्यकर्ताओं व समर्थकों को लेने के लिए घरपर गाड़ी भेजी जा रही है। वहीं जयपुर दिल्ली जाने के दौरान रास्ते में नाश्ते एवं खाने-पीने का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यहां तक की परिवार मेें किसी के बीमार होने पर उसे चिकित्सक को दिखाने का कार्य भी दावेदारों द्वारा किया जा रहा है।
पहली बार देखा दिल्ली
अब तक केवल फर्श बिछाने एवं नारे लगाने का काम ही कर रहे थे। पहली बार लग्जरी कार में नेताजी के दिल्ली देखा। भाजपा के राम नारायण व शिव कुमार और कांग्रेस के मोहम्मद इस्लाम एवं दिनेश कुमार ने बताया अब तक प्रदेश कार्यालय ही देखा था, लेकिन केन्द्रीय कार्यालय देखा।
इसके बाद नेताजी की गाड़ी से ही लाल किला, कुतुबमीनार एवं इण्डिया गेट देखा और फोटो भी खिंचवाए। वहीं रहने का इंतजाम भी आलीशान था।
थ्री स्टार होटल में खाना
अब तक तो जयपुर में ही आना हुआ था। पहली बार दिल्ली गया। बहरोड़ में पहली बार थ्री स्टार होटल में खाना खाया। वहीं नेताजी ने उन्हें दो-तीन खाने में और कुछ लेने के लिए भी कहा। काश ऐसा समय पांच साल में दो-तीन बार आए।
रामचन्द्र एवं महेश कुमार, टोंक
Published on:
29 Oct 2018 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
