बैंगलोर

जान की बाजी लगाकर टाल दिया हादसा

दो युवकों की तत्परता से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया और सैकड़ों ट्रेन यात्रियों की जानें बच गईं। ट्रेन रुकवाने के लिए युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रैक पर ट्रेन की दिशा में दौडऩे का जोखिम उठा कर ऐसा किया। ट्रैक पर गिरे पेड़ की जानकारी चालक को देने के लिए दो युवकों ने ऐसा किया।

2 min read
जान की बाजी लगाकर टाल दिया हादसा

ट्रैक पर धराशायी पेड़ से ट्रेन की टक्कर रोकने के लिए जान हथेली पर लेकर दौड़े
बेंगलूरु. दो युवकों की तत्परता से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया और सैकड़ों ट्रेन यात्रियों की जानें बच गईं। ट्रेन रुकवाने के लिए युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रैक पर ट्रेन की दिशा में दौडऩे का जोखिम उठा कर ऐसा किया। ट्रैक पर गिरे पेड़ की जानकारी टे्रन के चालक को देने के लिए दो युवकों ने ऐसा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर १२:४४ बजे बेलगावी से हुब्बली की ओर रवाना हुई ट्रेन संख्या ११३०४ मनुगुरु एक्सप्रेस बेलगावी जिले की खानापुर तहसील में गांधीनगर के पास किमी क्रमांक ५८२-६००/७०० के बीच से गुजर रही थी।
ठीक उसी समय ट्रैक के पास से गुजरने वाली सडक़ से बाइक पर सवार दो युवक रियाज (२५) और तौफीक (२४) अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। तभी उन्होंने ट्रैक पर धराशायी एक पेड़ देखा। युवकों ने पाया कि एक ट्रेन तेजी से उसी ओर जा रही है, तो उन्हें हादसे का अंदेशा हो गया।
उन्होंने पटरियों के पास आकर रूमाल हिलाकर चालक को इशारा करने का प्रयास किया। मगर जब उन्हें लगा कि चालक उनका संकेत नहीं समझ सके तो दोनों युवकों ने ट्रेन की ही दिशा में पटरियों पर तेजी से दौडऩा शुरू कर दिया।

इस बीच चालक को भी अनहोनी की आशंका हो गई तो उसने आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। युवकों ने चालकों को आगे पटरी पर पेड़ पड़े होने की जानकारी दी, जो वहां से कुछ ही दूरी पर था। यदि सही समय पर ट्रेन नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद ट्रेन के स्टाफ ने नजदीकी स्टेशन को इस संबंध में सूचना भेजी।

चालकों और यात्रियों ने रियाज, तौफीक की तारीफ की और उन्हें कुछ प्रोत्साहन राशि देनी चाही, लेकिन युवकों ने विनम्रतापूर्वक ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद ट्रेन के स्टाफ ने दोनों युवकों की मोबाइल कैमरे से तस्वीर ली और उन्हें सरकार से पुरस्कार दिलाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
दक्षिण पश्चिम रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ई. विजया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। गैंगमैनों की मदद से पेड़ को ट्रैक से हटा दिया गया। जिसके बाद दोपहर बाद करीब करीब १:१७ ट्रेन गंतव्य को रवाना हो गई।

Published on:
13 Jan 2019 05:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर