
बेंगलूरु. जापान के सनटोरी सनबर्ड्स क्लब ने बुधवार को यहां कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में शुरू हुई पुरुष वॉलीबॉल क्लब विश्व चैम्पियनशिप 2023 के शुरुआती पूल-बी मुकाबले में तुर्की के हल्कबैंक स्पोर कुलुबु को सीधे सेटों में हराकर 25-23, 25-23, 25-16 से जीत हासिल की। मैच एक घंटे चला और जापानी क्लब को 3 अंक मिले।
सनबर्ड्स ने बुधवार को पूल-बी से सभी तीन अंक हासिल करके सेमीफाइनल के लिए खुद को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। टूर्नामेंट फार्मेट के अनुसार, विजेता टीम को तीन अंक तभी मिलते हैं जब वह एक या कोई सेट नहीं हारती!
शुरुआती सेट के शुरुआती आदान-प्रदान के दौरान सनबर्ड्स के लिए ऐसा परिणाम संभव नहीं लग रहा था, क्योंकि तुर्की की ओर से फ्रेंचमैन इर्विन नगापेथ और नीदरलैंड्स के निमिर अब्देल-अज़ीज़ जैसे खिलाड़ी आक्रामक थे औऱ वे अपने असल फार्म में नजर आ रहे थे।
सर्विस संबंधी कुछ गलतियों के बावजूद, हॉकबैंक 18-14 पर चार अंकों की बढ़त के साथ नियंत्रण में दिख रहा था लेकिन इसके बाद सनबर्ड्स ने रूसी अपोजिट दिमित्री मुसेरस्की और क्यूबा के आउटसाइड हिटर डी अरमास बेरियो एलेन जूनियर के मजबूत ब्लाकिंग और अटैक के साथ स्थिति बदल दी।
Published on:
07 Dec 2023 12:14 am

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
